India News (इंडिया न्यूज़), Sameer Wankhede, मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े तीसरी बार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुंबई में एजेंसी के सामने पेश होंगे। वानखेड़े पर सीबीआई ने आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में फंसाने और मामला वापस लेने के लिए 25 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज किया है।
- आज तीसरी बार पेश होंगे
- चैट भी आई सामने
- वानखेड़े सहयोग कर रहे
इस मामले में वह पहले दो बार सीबीआई के सामने पेश हो चुके है। समीर वानखेड़े ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करते रहेंगे। एजेंसी के हर सवाल का वह जवाब दे रहे है। सीबीआई के अनुसार आर्यन खान को छोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपए में डील फाइनल हुई थी। एजेंसी के अनुसार वानखेड़े की संपत्ति भी उनकी आय से ज्यादा है।
चैट करना आचरण के खिलाफ
वही एनसीबी सूत्रों ने मामले पर कहा कि समीर वानखेड़े का अदालत में चैट देना एनसीबी के आचरण नियमों के खिलाफ है। समीर वानखेड़े पर यह सवाल भी उठ रहा की एक जांच अधिकारी आरोपी के परिवार के साथ इस तरह की चैट कैसे कर सकता है। मामले के समय समीर वानखेड़े ने इस चैट के बारे में अपने सीनियरों के नहीं बताया न ही अदालत के रिकॉर्ड पर रखा था।
यह भी पढ़े-
- इतनी प्रॉपर्टी के मालिक है आदित्य सिंह राजपूत, मौत के बाद छोड़ गए जयदात
- ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखा जलवा