India News (इंडिया न्यूज़), Sameer Wankhede, मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े तीसरी बार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुंबई में एजेंसी के सामने पेश होंगे। वानखेड़े पर सीबीआई ने आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में फंसाने और मामला वापस लेने के लिए 25 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में वह पहले दो बार सीबीआई के सामने पेश हो चुके है। समीर वानखेड़े ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करते रहेंगे। एजेंसी के हर सवाल का वह जवाब दे रहे है। सीबीआई के अनुसार आर्यन खान को छोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपए में डील फाइनल हुई थी। एजेंसी के अनुसार वानखेड़े की संपत्ति भी उनकी आय से ज्यादा है।
वही एनसीबी सूत्रों ने मामले पर कहा कि समीर वानखेड़े का अदालत में चैट देना एनसीबी के आचरण नियमों के खिलाफ है। समीर वानखेड़े पर यह सवाल भी उठ रहा की एक जांच अधिकारी आरोपी के परिवार के साथ इस तरह की चैट कैसे कर सकता है। मामले के समय समीर वानखेड़े ने इस चैट के बारे में अपने सीनियरों के नहीं बताया न ही अदालत के रिकॉर्ड पर रखा था।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…