ADVERTISEMENT
होम / Top News / तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलती नजर आएँगी

तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलती नजर आएँगी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 7, 2023, 4:22 pm IST
ADVERTISEMENT
तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलती नजर आएँगी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : सानिया मिर्जा प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले रही हैं। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, कभी डबल्स में वर्ल्ड में नंबर 1 पोजीशन पर रहीं सानिया, अब खेलती नजर नहीं आएंगी। उन्होंने कहा है कि दुबई में टेनिस चैंपियनशिप (WTA 1000) में वह आखिरी बार खेलती नजर आएंगी। जानकारी दें , WTA 1000 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। यहीं से सानिया ने अपना रिटायरमेंट प्लान किया है।

बता दें, सानिया मिर्जा ने विमेन टेनिस एसोसिएशन (WTA) की वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान किया है। सानिया मिर्जा कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स में खेलेंगी। कोहनी की चोट की वजह से वह पिछले साल यूएस ओपन खेलने से चूक गई थीं। अब ग्रैंड स्लैम इवेंट में यह उनका अंतिम मैच होगा।

‘मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली’

जानकारी दें, संन्यास की खबरों पर सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मेरे पास वास्तव में भावनात्मक रूप से इसे और टालने की ताकत नहीं हैं। मैं 2003 में प्रोफेशनल टेनिस में शामिल हुई।अब मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। मैं अपने शरीर को हर दिन लिमिट से ज्यादा पुश नहीं कर सकती हूं।’

संन्यास के बाद सानिया का प्लान

आपको बता दें, सानिया मिर्जा ने अपना रिटायरमेंट प्लान भी रिवील किया है। वह दुबई में बीते एक दशक से रह रही हैं। अपने संन्यास के बाद वहीं वे दुबई में टेनिस ट्रेनिंग पर काम करेंगी। मालूम हो, सानिया मिर्जा, अपने पति शोएब मलिक के साथ दुबई में रह रही हैं। दोनों के बीच तलाक की खबरें भी सामने आई हैं।

सानिया ये अवार्ड कर चुकी हैं अपने नाम

-अर्जुन अवॉर्ड (2004)
– पद्म श्री अवॉर्ड (2006)
-राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (2015)
-पद्म भूषण अवॉर्ड (2016)

सानिया के नाम बड़े खिताब

– डबल्स में विम्बलडन (2015)
– डबल्स में यूएस ओपन (2015)
-डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016)
-मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009)
– मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन (2012)
-मिक्स्ड डबल्स में यूएस ओपन (2014)

Tags:

Sport News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT