India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Singh Case: भारत की कानून प्रवर्तन एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की रिमांड पर भेजा था। यह रिमांड पहले मंगलवार (10 अक्टूबर) तक थी, जिसे बढ़ाकर 13 अक्टूबर (शुक्रवार) तक कर दी गई है। बता दें कि ईडी ने संजय सिहं को चार अक्टूबर को उनके घर की तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी है।
वहीं आज कोर्ट सुनावाई के दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुझसे रात के साढ़े दस बजे बाहर ले जीने की बात कही गई। वहीं पूछे जाने पर उनलोगों ने बताया कि तुगलक रोड थाने ले जा रहे हैं। जिसपर मैंने सवाल किया कि क्या जज की इजाजत ली गई है। तो कोई जवाब नहीं मिला। वहीं संजय सिंह ने यह कोर्ट में अनुरोध करते हुए कहा कि जहां भी ले जाना है, जज साहब को बता दीजिए। वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संजय सिंह को परिवार और वकील से मिलने के लिए दस मिनट का समय दिया।
वहीं ईडी की ओर से कहना था कि पूछे जा रहे सवालों का जवाब ठीक से नहीं दे रहे हैं। वहीं फोन डेटा के बार में भी सही जानकारी नहीं दी गई है। वहीं कोर्ट के द्वारा किए गए सवाल में ईडी ने बताया कि चंडीगढ़ में रेड डाली गई है। साथ ही बिजनेसमैन की निशानदेही पर छापेमारी की गई है। बयान भी दर्ज किया गया है। जिसके बारे में जल्द हीं खुलासा किया जाएगा। वहीं संजय सिंह के वकील ओर से कहा गया कि कस्टडी किसी का अधिकार नहीं है, जो मांगे जाने पर ऐसे ही दे दिया जाएगा। इसके लिए जांच एजेंसी के पास पुख्ता वजह होनी चाहिए। पिछले पांच दिनों में उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जिनका जांच से कोई मतलब नहीं था।
Also Read:
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…