India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sanjay Singh Case: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है। शराब घोटाला मामले में संजय सिंह को आज (शुक्रवार) राउड एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट द्वारा उनकी हिरासत को 4 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। साथ ही आज सुनवाई के दौरान जज ने उन्हें जेल में इलेक्ट्रिक केतली ले जाने की इजाजत दे दी है।
- डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गई
- जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी
ईडी ने क्या कहा
वहीं इस मामले को लेकर ईडी की ओर से बताया गया कि जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। बता दें कि 4 अक्टूबर को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मामले में संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी की गई। इसके साथ संजय सिंह से कई घंटो तक पूछताछ किया गया। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। जिसके बाद उन्हें 5 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेजा गया। जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
जेल के चक्कर में फंसे ये सब
गिरफ्तारी के वक्त केवल 5 दिन तक ईडी हिरासत में भेजा गया था लेकिन ईडी के अपनी के बाद उनके गिरफ्तारी का समय बढ़ा कर 13 अक्टूबर तक कर दिया गया था। ईडी का कहना था कि इस पूरे मामले में Sanjay Singh ने कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में ही पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल के चक्कर काट चुकें हैं।
Also Read:
- Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव में बीजेपी सुपर एक्टिव, रक्षामंत्री ने जनसभा को किया संबोधित
- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
- Uttarkashi Tunnel: कौन हैं अर्नोल्ड डिक्स? जिनके कंधों पर है 41 मजदूरों को निकालने की जिम्मादारी