ADVERTISEMENT
होम / Top News / Santanu Sen On PM Modi: 'तेजस क्रैश ना हो जाए..', पीएम मोदी पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन का विवादित बयान

Santanu Sen On PM Modi: 'तेजस क्रैश ना हो जाए..', पीएम मोदी पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन का विवादित बयान

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 28, 2023, 12:09 am IST
ADVERTISEMENT
Santanu Sen On PM Modi: 'तेजस क्रैश ना हो जाए..', पीएम मोदी पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन का विवादित बयान

Santanu Sen On PM Modi

India News(इंडिया न्यूज),Santanu Sen On PM Modi: पीएम मोदी के तेजस लड़ाकू व‍िमान को लेकर जूबानी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पीएम मोदी की उड़ान को लेकर व‍िपक्ष लगातार रुप से हमलावर होतो हुआ नजर आ रहा है। हलाकि इस विषय पर भाजपा भी विपक्ष को जवाब देने में कही से पीछे नहीं रह रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, विपक्ष के तंज के बाद भाजपा ने व‍िपक्षी दलों पर आरोप लगाया क‍ि वो न केवल उनसे नफरत करते हैं, बल्कि देश का कल्याण भी नहीं चाहते है।

टीएमसी सांसद शांतनु सेन का तंज

पीएम मोदी के तेजस से उड़ान के बाद टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने इस पर मोदी का घेराव जमकर घेराव किया है। जहां सांसद सेन ने कहा कि, ”मुझे थोड़ा डर लग रहा है। देश में पीएम नरेंद्र मोदी थे तो इसरो फेल हो गया। अभिनेत्री कंगना रनौत पीएम मोदी से मिलीं तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। क्रिकेटर विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना। विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत हार गई, क्योंकि पीएम मोदी स्टेडियम में गए। मुझे डर है कि तेजस क्रैश ना हो जाए।

गौरव भाटिया का पलटवार

इसके साथ ही बता दें कि, इन विवादों के बीच भाजपा के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह दर्शाता है कि विपक्ष में न सिर्फ प्रधानमंत्री के प्रति नफरत है बल्कि भारत के कल्याण के प्रति भी। वहीं भाटिया ने आगे कहा कि, यह “हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण” था कि प्रधान मंत्री तेजस में उड़ान भर रहे थे जो एक स्वदेशी उत्पाद है और देश के गौरव का प्रतीक है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT