India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan School Principal Arrested: पाकिस्तान से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है। बता दें, पाकिस्तान में एक स्कूल के प्रिंसिपल पर 45 से अधिक महिलाओं संग अश्लील हरकत करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह घटना कराची शहर की है। बताया जा रहा है की स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया आरोपी के फोन से कई फोटोस और वीडियो बरामद किए गए हैं। जिसके चलते उसे पर अब कई केस चलने वाले हैं।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस ने इस मामले में पड़ताल करना शुरू कि। बता दें कि पुलिस की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल यानी कि आरोपी के फोन से सभी सबूत भी बरामद कर लिए हैं और इस मामले में आरोपी से अभी पूछताछ जारी है।

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस की टीम ने बताया सबसे ज्यादा टीचर के साथ की गई है अश्लील हरकतें। बता दें, स्कूल में छापेमारी के दौरान CCTV फुटेज खंगाले गए तो इनमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले। वहीं जांच अधिकारियों ने कहा कि प्रिंसिपल के कार्यालय को सील कर दें है और फोरेंसिक जांच की जाएगी। अब स्कूल बंद कर दिया है।

ये भी पढ़े- G-20 शिखर सम्मेलन में रूस और चीन के राष्ट्रपति के शामिल नहीं होने की ये है वजह! विदेश मंत्री ने खोले राज