होम / Top News / Delhi Schools Closed: देश की राजधानी में अगले 5 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी, 5वीं क्लास तक के बच्चों को राहत

Delhi Schools Closed: देश की राजधानी में अगले 5 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी, 5वीं क्लास तक के बच्चों को राहत

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : January 7, 2024, 3:06 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Schools Closed: देश की राजधानी में अगले 5 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी, 5वीं क्लास तक के बच्चों को राहत

 Delhi Schools Closed

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Schools Closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में स्कूल जानें वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड को देखते हुए अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली की सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि इससे पहले दिल्ली सरकार ने छुट्टियां बढ़ाने के आदेश को वापस लिया था। इस बात की जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने दी है।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बढ़ते ठंड की वजह से दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को अगले 5 दिनों के लिए बंद किया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। जिसे तत्काल वापस ले लिया गया है।

अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने पिछले आदेश में, ‘अत्यधिक शीत लहर और आईएमडी के पीले अलर्ट’ का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था। 6 जनवरी को बादल और कोहरे की स्थिति ने दिल्ली के लोगों को प्रभावित किया। दिन का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा।

वायु प्रदूषण की वजह से छुट्टियां

वायु प्रदूषण का स्तर “गंभीर” होने पर दिल्ली सरकार ने नवंबर में स्कूलों में सुबह 9 से 18 तारीख तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। नोटिस में कहा गया था कि “वायु प्रदूषण को देखते हुए, सभी स्कूलों की दिसंबर की शीतकालीन छुट्टियों को पुनर्निर्धारित किया गया है। जो अब 9-18 नवंबर तक होगी।”

Also Read:-

Tags:

AtishiCold WaveDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in Hindidelhi news todayDelhi Schools ClosedDelhi WeatherLatest Delhi NCR News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT