ADVERTISEMENT
होम / Top News / गहरे समुद्र में वैज्ञानिको को मिला एक बड़ा होल, जिसमें निकल रहा अजीब सा द्रव्य, बन सकता है बड़े खतरे की वजह

गहरे समुद्र में वैज्ञानिको को मिला एक बड़ा होल, जिसमें निकल रहा अजीब सा द्रव्य, बन सकता है बड़े खतरे की वजह

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 14, 2023, 11:41 pm IST
ADVERTISEMENT
गहरे समुद्र में वैज्ञानिको को मिला एक बड़ा होल, जिसमें निकल रहा अजीब सा द्रव्य, बन सकता है बड़े खतरे की वजह

इंडिया न्यूज: (Scientists found a big hole in the deep sea) धरती के आधा से अधिक हिस्से पर पानी मौजूद है। इस पानी के नीचे की हरकतों की वजह से जीव-जंतुओं का जीवन काफी प्रभावित होते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इंसानों के ऊपर भी समुद्री हलचलों का काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं। इसलिए साइंटिस्ट अक्सर समुद्र के नीचे के हरकतों का लगातार अपडेट लेते रहते हैं। लेकिन बीते कुछ सालों पहले वैज्ञानिकों को समुद्र के गहराइयों में एक बड़ा होल मिला था और इस होल से अजीब सा द्रव्य निकल रहा था। उस समय वैज्ञानिक इस द्रव्य के बारें में कुछ स्पष्ट नहीं कर सके थे। लेकिन अब इसके शोध के बाद हैरान करने वाले मामले का पता चला है ।

  • छेद से निकल रहा अजीब सा द्रव्य
  • दुनिया पर आ सकता है बड़ा खतरा

छेद से निकल रहा अजीब सा द्रव्य

इस खोज के बाद पहले तो साइंटिस्ट इस द्रव्य को पानी समझ रहे थे। लेकिन बाद में पता चला कि यह पानी नहीं बल्कि टेक्टॉनिक फ्लूइड है। वैज्ञानिकों ने बताया कि छेद लगातार लीक कर रहा था। आश्चर्य की बात तो यह थी कि, इस छेद के अंदर कोई भी द्रव्य जा नही रहा था। बल्कि इससे द्रव्य बाहर आ रहा था। यह मामला हैरान कर देने वाला था ।

दुनिया पर आ सकता है बड़ा खतरा

वैज्ञानिकों ने इस होल को 2015 में ढूंढ लिया था। लेकिन इसके निकलते द्रव्य की वजह पता नहीं लगा सकी थी। वही इस मामले को लेकर रिसर्च टीम का कहना है कि, इस द्रव्य की वजह से दुनिया में सुनामी, भूकंप के कई मामले आने वाले समय में सामने आयेंगे। अब देखना यह है कि आगे इस रिसर्च में क्या सामने आता है।

 

ये भी पढ़े:-दुनिया की पहली स्मार्टगन, जो चेहरा पहचान करती है फायर, 1,499 डॉलर रखी गई इस गन की कीमत

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT