India News (इंडिया न्यूज़), SCO Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन की बैठक में शिरकत की थी। वर्चुअली आयोजित की गई इस बैठक में रूस और चीन समेत एससीओ के सदस्य देश शामिल हुए थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय विश्व विवाद, तनाव और महामारी से घिरा हुआ है, ऐसे में हमें मिलकर काम करना है पीएम मोदी ने एससीओ में सुधार के प्रस्ताव का समर्थन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर भी निशाना साध दिया।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति के लिए प्रमुख खतरा बना हुआ है इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है। आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो, किसी भी अभिव्यक्ति में हो, हमें इसके विरुद्ध मिलकर लड़ाई करनी होगी कुछ देश, क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म को अपनी नीतियों के टूल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आतंकवादियों को पनाह देते हैं SCO को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने भारत के लैंग्वेज प्लेटफॉर्म के बारे में सदस्य देशों को बताया कि हमें एससीओ के भीतर भाषा की बाधा को दूर करने के लिए भारत के एआई-आधारित लैंग्वेज प्लेटफॉर्म भाषिनी को सभी के साथ साझा करने में खुशी होगी। यह डिजिटल प्रौद्योगिकी और समावेशी विकास का एक उदाहरण बन सकता है।
पीएम मोदी ने अफगानिस्तान को लेकर सभी सदस्य देशों से मिलकर काम करने की अपील की पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति का सीधा असर का हम सभी (देशों) की सुरक्षा पर पड़ा है। अफगानिस्तान को लेकर भारत की चिंताएं और अपेक्षाएं एससीओ के अधिकांश सदस्य देशों की तरह ही हैं। हमें अफगानिस्तान के लोगों के कल्याण के लिए एकजुट प्रयास करने होंगे। यह महत्वपूर्ण है कि अफगानिस्तान की भूमि का उपयोग पड़ोसी देशों में अशांति फैलाने या चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए न किया जाए।
ये भी पढ़ें- Modi Cabinet: मोदी मंत्रिमंडल में बदले जा सकते इन मंत्रियों के पद, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
India News (इंडिया न्यूज),Maharani Bulletrani News: तमिलनाडु की राजलक्ष्मी, जिन्हें बुलेट रानी के नाम से…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार अभियान तेजी पकड़ चुका…
मिली डमारी ने बताया कि 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास के आतंकियों की…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले एक बड़ी रैली…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष…
Naga Sadhu: महाकुंभ में बड़ी संख्या में नागा साधु पहुंचे हैं। नागा साधुओं को किन…