India News ( इंडिया न्यूज़ ) separation marriage: भारत मे शादी का क्या मतलब होता है। भारत मे शादी पूरे विधि विधान से होती है और तेरे लेते समय एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई जाती है और पूरी जिंदगी साथ रहने का वादा किया जाता है। इसके अलावा एक-दूसरे का ख्याल रखना और एक-दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करना ही भारत में शादी का असली मायने यही होते हैं। हालांकि, विभिन्न देशों मे शादी के मायने अलग-अलग होते हैं। अधिकतर देशों में शादी के मायने उन देश की संस्कृति, सामाजिक व्यवस्था, चलन और प्रथा के आधार पर किए जाते हैं। लेकिन, जापान में आजकल शादी को लेकर एक नया ही ट्रेंड बन रहा है, जिसको ‘सेपरेशन मैरिज’ या ‘वीकेंड मैरिज’ नाम दिया गया है।
दरअसल, जापान के कपल एक ही शहर में रहते हैं लेकिन अलग-अलग शहर में रहते है, और वह बस वीकेंड्स पर मिलते हैं। बता दें कि इससे तनाव और तलाक दोनों की दर कम हो सकती है। इसलिए जापान के लोगों ने इस फॉर्मूले को एक नाम भी दिया है। इसे ‘सेपरेशन मैरिज’ या ‘वीकेंड मैरिज कहा जाता है, जिसमें कोई कपल कानूनी तौर पर शादीशुदा होकर भी आजाद जिंदगी जीता है।
बता दें, जापान के लोग एक-दूसरे को फ्रीडम देने पर खासा यकीन करते हैं। बताया जा रहा है की पति-पत्नी के रिश्ते में ये स्पेस बना रहेगा तो, इनके लिए यह बेहतरीन होगा। इसमें कपल शादी के बाद भी ज्यादातर समय अलग रह रहे हैं। ताकि उनकी प्राइवेसी और आजादी बनी रहे, वहीं उनके बीच का रोमांस भी बरकरार रहे।
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…
India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए…