India News ( इंडिया न्यूज़ ) separation marriage: भारत मे शादी का क्या मतलब होता है। भारत मे शादी पूरे विधि विधान से होती है और तेरे लेते समय एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई जाती है और पूरी जिंदगी साथ रहने का वादा किया जाता है। इसके अलावा एक-दूसरे का ख्याल रखना और एक-दूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करना ही भारत में शादी का असली मायने यही होते हैं। हालांकि, विभिन्न देशों मे शादी के मायने अलग-अलग होते हैं। अधिकतर देशों में शादी के मायने उन देश की संस्कृति, सामाजिक व्यवस्था, चलन और प्रथा के आधार पर किए जाते हैं। लेकिन, जापान में आजकल शादी को लेकर एक नया ही ट्रेंड बन रहा है, जिसको ‘सेपरेशन मैरिज’ या ‘वीकेंड मैरिज’ नाम दिया गया है।
दरअसल, जापान के कपल एक ही शहर में रहते हैं लेकिन अलग-अलग शहर में रहते है, और वह बस वीकेंड्स पर मिलते हैं। बता दें कि इससे तनाव और तलाक दोनों की दर कम हो सकती है। इसलिए जापान के लोगों ने इस फॉर्मूले को एक नाम भी दिया है। इसे ‘सेपरेशन मैरिज’ या ‘वीकेंड मैरिज कहा जाता है, जिसमें कोई कपल कानूनी तौर पर शादीशुदा होकर भी आजाद जिंदगी जीता है।
बता दें, जापान के लोग एक-दूसरे को फ्रीडम देने पर खासा यकीन करते हैं। बताया जा रहा है की पति-पत्नी के रिश्ते में ये स्पेस बना रहेगा तो, इनके लिए यह बेहतरीन होगा। इसमें कपल शादी के बाद भी ज्यादातर समय अलग रह रहे हैं। ताकि उनकी प्राइवेसी और आजादी बनी रहे, वहीं उनके बीच का रोमांस भी बरकरार रहे।
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…