इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Shah Rukh Khan): हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं! किंग ख़ान की फिल्म बाज़ीगर का ये डायलॉग आपने फिल्मों में जरुर सुना होगा। लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने इस डायलॉग को अपने असल जिंदगी में भी सच कर दिखाया है।
दरअसल बीते रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच खेला गया। इस मैच की खास बात यह थी कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेल कर आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया है। अर्जुन को आईपीएल मैच खेलता देखकर क्रिेकेट फैंस खुश नजर आए। लेकिन वहीं शाहरुख खान की टीम को हार का समाना करना पड़ा। लेकिन टीम के हार के बाद भी उनके जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया।
किंग खान ने सचिन और अर्जुन को दी बधाई
दरअसल बता दें, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में मुंबई ने जीत हासिल की और किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद मैच खत्म होने के बाद शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा, ‘IPL में कॉम्पिटिशन चाहे जितना भी हो, लेकिन दोस्त के बेटे को मैदान में खेलते देख काफी खुशी हो रही है। ऑल द बेस्ट अर्जुन, ये सचिन के लिए एक प्राउड मोमेंट है।’
जिसके बाद से ट्विटर पर किंग खान के फैंस शाहरुख की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं बेटे के डेब्यू के बाद सचिन इमोशनल होकर ट्वीट कर लिखा, ‘तुमने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है और मुझे यकीन है कि तुम ऐसा करना जारी रखोगे। मैं जानता हूं कि तुम खेल को सम्मान दोगे क्योंकि ये खेल उस सम्मान का हकदार है। खेल भी तुम्हें वापस वही प्यार देगा। अगर तुम खेल की रिस्पेक्ट करोगे तो बदले में ये भी तुम्हें रिस्पेक्ट देगा।’