मुंबई (Share Market Today: SGX Nifty also traded lower today in line with the fall in US and Asian stock markets): लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार 23 मार्च को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 289 अंक की गिरावट के साथ 57,925 पर बंद हुआ। निफ्टी 75 अंक की गिरावट के साथ 17,076 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 382 अंक की गिरावट के साथ 39,616 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 108 अंक गिरकर 23,933 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 41 अंक की गिरावट के साथ 27,139 पर बंद हुआ।
हिंडालको 6 रुपए बढ़कर 398 पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी 100 रुपए बढ़कर 8353 पर बंद हुआ। नेस्ले 224 रुपए की बढ़त के साथ 19,044 पर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, आईटीसी, टाटा मोटर्स, सिप्ला, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डीविस लैब, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, एचयूएल, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, टाटा स्टील और M&M के शेयरों में उछाल देखने को मिली।
एसबीआई 8 रुपए की गिरावट के साथ 512 पर बंद हुआ। बजाज ऑटो 61 रुपए की गिरावट के साथ 3862 पर बंद हुआ। कोटक महिंद्रा 25 रुपए टूटकर 1679 पर बंद हुआ। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, विप्रो, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइज, इंफोसिस, बीपीसीएल, यूपीएस, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, आईसर मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, ग्रासिम, बजाज फींसर्व, लार्सन, अदानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल, कोल इंडिया, टीसीएस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
कल के मुकाबले आज अडाणी ग्रुप के शयेर ज्यादा टूटे हैं। आज ग्रुप की 10 कंपनियों में से 6 के शेयरों में तेजी देखने को मिली है जहां कल 8 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। अडाणी ट्रांसमिशन, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज 5-5% की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा अडाणी विल्मर एसीसी और एनडीटीवी के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
आज सबसे ज्यादा अडाणी पावर 1.30% की गिरावट हुई है। इसके अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज, पोर्ट्स, और अंबुजा सिमेंट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
ये भी पढ़ें :- फरवरी में भारत ने 9.5 बिलियन डॉलर का निर्यात किया फोन, आईसीईए ने जारी किया डेटा
Kidney Dialysis: आपने अक्सर किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के बारे में सुना होगा…
India News (इंडिया न्यूज), Rajpal Singh Yadav Dies: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Cyber Crime: बिहार में साइबर अपराधों की बढ़ती समस्या पर…
Delhi Weather Report: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर से खराब हो गया है। बता…
इजरायली सरकार की तरफ से हथियार बनाने वाली दिग्गज कंपनी इल्बिट सिस्टम के साथ 27…
India News (इंडिया न्यूज),Indian Single Malt Whisky: राजस्थान में निर्मित गोदावन 100 कलेक्टर-एडिशन सिंगल माल्ट…