मुंबई :- सोमवार 16 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 60,093 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज मामूली गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में आज 62 अंक 17,895 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 85 अंक गिरकर 25,086 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप मामूली गिरावट 28 अंक गिरकर 28,830 पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
टेक महिंद्रा का शेयर 30 रुपय बढ़कर 1034 पर बंद हुआ। HCL का शेयर प्राइस 16 रुपय बढ़कर 1094 पर बंद हुआ। इंफोसिस का शेयर 20 रुपय बढ़कर 1524 पर बंद हुआ। इसके अलावा विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, आईटीसी, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, और डॉ रेड्डी लैब्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप लूजर
अडाणी एंटरप्राइज के शेयर प्राइस में आज 100 रुपय की गिरावट दर्ज की गई। अडाणी का शेयर 100 रुपय गिरकर 3621 पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक का शेयर 21 रुपय घटकर 913 पर बंद हुआ। JSW स्टील के शेयर 9 रुपय गिरकर 759 पर बंद हुआ। इसके अलावा टीसीएस, हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचयूएल, एचडीएफसी, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस, अपोलो, आईसीआईसी बैंक, एमएनएम, सहित अन्य शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
सोना, चांदी और रुपय आज मजबूत
दिल्ली में 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) आज 421 रुपय बढ़कर 56883 पर बंद हुआ। चांदी 1,052 रुपय बढ़कर 69,167 रुपय का एक किलोग्राम का हुआ। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपय 0.22 रुपय मजबूत होकर 81.60 पर बंद हुआ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.