संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
मुंबई (Today the Sensex rose 319 points to close at 60,941. Nifty today closed up 90 points at 18,118) : बैंक निफ्टी 314 अंक बढ़कर 42,821 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 108 अंक बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ लेकिन BSE स्मॉल कैप 85 अंक गिरकर 28,544 पर बंद हुआ।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 319 अंक बढ़कर 60,941 पर बंद हुआ। निफ्टी आज 90 अंक बढ़कर 18,118 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली, आज बैंक निफ्टी 314 अंक बढ़कर 42,821 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 108 अंक बढ़कर 25,114 पर बंद हुआ हालांकि BSE स्मॉल कैप में आज गिरावट देखने को मिली। आज BSE स्मॉल कैप 85 अंक गिरकर 28,544 पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 20 जनवरी को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
एचयूएल का शेयर 47 रुपय बढ़कर 2596 का हुआ। सनफार्मा का शेयर 18 रुपय बढ़कर 1049 पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा 18 रुपय बढ़कर 1065 पर बंद हुआ। इसके अलावा आईसर मोटर्स, यूपीएल, टीसीएस, इंफोसिस, बजाज ऑटो, एसबीआई, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, डिविस लैब, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, भारती एयरटेल, एम एंड एम, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, विप्रो, बीपीसीएल, आईटीसी, हिंडाल्को, नेस्ले, सिपला, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, ओएनजीसी, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं।
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर आज 327 रुपय गिरकर 6849 पर बंद हुआ। ग्रसिम का शेयर आज 24 रुपय घटकर 1631 पर बंद हुआ। एनटीपीसी एक रुपय घटकर 166 पर बंद हुआ। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, लार्सन, अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइज, रिलायंस, डॉ रेड्डीज लैब, टाइटन कंपनी, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल है।
आज के कारोबारी दिन में सोने का भाव बढ़कर बंद हुआ। दिल्ली में आज 10 ग्राम (एक तोला) 24 कैरेट सोने का भाव 100 रुपय बढ़कर 52,500 पर बंद हुआ। आज चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। दिल्ली में 1 किलो ग्राम चांदी औज 72,300 पर ही बंद हुआ। भारतीय रुपया औज डॉलर के मुकाबले 0.27 पैसे मजबूत होकर 81.39 का हुआ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.