मुंबई (Share Market Today: BSE Small Cap closed at 27,169 with a gain of 26 points today): हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार 15 मार्च को भी स्टॉक्स मार्केट में बिकवाली देखने को मिली। पिछले कारोबारी हफ्ते को मिला कर देखें तो आज लगातार पाचंवा दिन है जह बाजार में गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 344 अंक गिरकर 57,555 पर बंद हुआ। निफ्टी 71 अंक की गिरावट के साथ 16,972 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 359 अंक गिरकर 39,051 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,053 पर बंद हुआ लेकिन स्मॉल कैप के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली। आज BSE स्मॉल कैप 26 अंक की बढ़त के साथ 27,169 पर बंद हुआ।
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज 100 रुपए बढ़कर 1839 पर बंद हुआ। अडाणी पोर्ट्स 24 रुपए की बढ़त के साथ 679 पर बंद हुआ। एशियन पेंट्स 81 रुपए की उछाल के साथ 2827 पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज लैब, हिंडालको, यूपीएस, डीविस लैब, अपोलो हॉस्पिटल, सिपला, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, और बजाज फिनसर्व के शेयरों में उछाल देखने को मिली।
भारतीय एयरटेल आज 15 रुपए की गिरावट के साथ 756 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 19 रुपए की गिरकर 1044 पर बंद हुआ। रिलायंस 38 रुपए की गिरावट के साथ 2237 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसबीआई, एचयूएल, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, विप्रो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एचडीएफसी लाइफ, ग्रासिम, बजाज ऑटो, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, टीसीएस, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, आईसर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस और M&M के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
इस हफ्ते के तीन और पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दो कारोबारी दिन यानी लागातार पांच दिनों से स्टॉक मार्केट में निवेशकों के पैसे डूब रहे हैं। इन पांच दिनों में अभी तक निवेशकों के करीब 8.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 255.76 लाख करोड़ रुपए रह गया है जो 9 मार्च को 264.30 लाख करोड़ रुपए था।
ये भी पढ़ें :- पेट्रोल और डीजल से गुजरात सरकार ने कमाए 38,757 करोड़ रुपए, ऊर्जा मंत्री कानू देसाई ने गुजरात विधानसभा में दी जानकारी
India News (इंडिया न्यूज),Gaya Police Special Campaign: गया में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Shimla Winter Carnival: पहाड़ों की रानी में शिमला में मंगलवार से विंटर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh News: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज),Riga Sugar Mill: सीतामढ़ी जिले में 4 साल से बंद रीगा चीनी…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को…
India News (इंडिया न्यूज),Doctor Committed Suicide: पटना के IGIMS के PG डॉक्टर ने मंगलवार को…