संबंधित खबरें
Agra News: डीआईजी को थाईलैंड में मौज- मस्ती करना पड़ा भारी, तस्वीरें लीक होते ही योगी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
Sambhal News: गिरफ्तारी से डरे संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, FIR रद्द करवाने पहुंचे हाईकोर्ट
इस राज्य में कांग्रेस करने वाली है बड़ा खेला, BJP को लग सकता है बड़ा झटका…
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में मची खलबली, मुस्लिम क्षेत्र में खंडहर हालत में मिला शिव मंदिर, भक्तों का लगा तंता
Rajasthan Crime: शर्मनाक! मामा ने अपने ही भांजे को किया किडनैप, फिर दोस्त के घर ले जाकर मासूस के साथ किया…
UP Crime News: महिला अपराधों पर विपक्ष को दिखाया आईना, कैबिनेट मंत्री ने कहा-योगी सरकार में कानून व्यवस्था सबसे मजबूत
(दिल्ली) : इमरान सरकार में मंत्री रहे शेख राशिदअहमद को गुरुवार (2 फरवरी 2023) को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें, शेख राशिद अवामी मुस्लिम लीग (AML) के मुखिया हैं। वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के साथ एएमएल का गठजोड़ है। बता दें, इमरान कैबिनेट में मंत्री रहे शेख राशिद पहले शख्स नहीं हैं जिनकी गिरफ्तारी हुई है। इनसे पहले इमरान की कैबिनेट में मंत्री रहे फवाद चौधरी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
मालूम हो, पाकिस्तान में शेख राशिद की गिरफ्तारी वाली जगह को लेकर बवाल मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार पूर्व मंत्री कि गिरफ्तारी मूरी मोटरवे से हुई है। हालाँकि शेख राशिद के भतीजे शेख राशिद शफीक ने जियो न्यूज को बताया है कि गिरफ्तारी इस्लामाबाद के हाउसिंग सोसायटी के घर से हुई है। बता दें, शेख राशिद कि गिरफ्तारी के बाद PTI ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें देखा जा सकता है। शेख राशिद विपक्षी पार्टी और पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। वे कहते नजर आ रहे हैं कि उनके घर के दरवाजों को तोड़ा गया है। उनके नौकरों को मारा गया है। पुलिस पर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का आरोप भी शेख राशिद ने लगाया है।
Exclusive talk by Sheikh Rasheed after his illegal arrest: pic.twitter.com/vlCU9ON7Zy
— PTI (@PTIofficial) February 1, 2023
अपनी गिरफ्तारी पर शेख राशिद ने कहा, “पुलिस ने मेरे साथ ‘अन्याय’ किया। मुझे मोटरवे से गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि मेरे आवास से गिरफ्तारी हुई है। मेरा बस इतना कुसूर है कि मैं इमरान खान के साथ खड़ा हूं। गिरफ्तारी से आक्रोशित राशिद ने ये भी कहा कि “मैं 16 बार मंत्री रह चुका हूं। इस दरम्यान मेरे ऊपर एक बार भी मुझ पर इन मंत्रालयों में भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे।” पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि पुलिस ने उन्हें इस तथ्य के बावजूद गिरफ्तार किया है जब एक अदालत ने उन्हें जमानत दी थी और पुलिस महानिरीक्षक को 6 फरवरी 2023 को पेश होने का आदेश दिया था।
राशिद की गिरफ्तारी पर नइमरान खान ने निंदा करते हुए कहा है, “हमने पहले कभी ऐसी पक्षपाती, प्रतिशोधी और विपक्ष विरोधी सरकार नहीं देखी। हमें सड़क पर उतर आंदोलन को मजूबर किया जा रहा है। इमरान ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि जब देश दिवालिया हो चुका है क्या वह ऐसा कोई आंदोलन झेल सकता है?
Strongly condemn arrest of Sh Rasheed.Never in our history have we had such a biased, vindictive Caretaker govt appt by totally discredited ECP. Question is can Pak afford a street movement which we are being pushed towards at a time when we have been bankrupted by Imported Govt?
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 1, 2023
बता दें, शेख राशिद मंत्री रहते हुए कई बार भारत को परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी दे चुके हैं। इतना ही नहीं शेख रशीद अपनी धमकियों के साथ दावा करते थे कि पाकिस्तानी बम इस्लाम को मानने वालों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। वो पाकिस्तान कि हाथों अगर इंडिया मैच हार जाता था तो उसे वो इस्लाम की जीत बताया करते थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.