संबंधित खबरें
Government Job Vacancy: सीनियर टीचर के 2129 पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, ये है आखरी डेट
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
India News (इंडिया न्यूज), Shivraj Singh Chouhan: साल 2023 में पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव काफी चर्चा में रहा। इन चुनावों में जीतने के लिए सारी पार्टियां ने एड़ी चोटी का जोड़ लगाया। जिसका नतीजा यह हुआ की तीन राज्यों में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) और एक राज्य में कांग्रेस और एक में लोकल पार्टी ने जीत हासिल की। इन सभी राज्यों में से मध्य प्रदेश सबसे महत्तवपूर्ण राज्य रहा।
जहां जितने के लिए वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काफी मेहनत किया। खासकर महिला मतदताओं को साधने के लिए उन्होंने घोर मेहनत की। नतीजतन बीजेपी को 230 सीटों में से 163 सीटों पर जीत मिली। जिसके बाद पार्टी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया। जिसके बाद आज (बुधवार) अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम मामा शिवराज थोड़े भावुक नजर आएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कभी-कभी राज्याभिषेक के बाद किसी व्यक्ति को ‘वनवास’ (निर्वासन) पर जाना पड़ता है।
#WATCH | Sehore: Former Madhya Pradesh CM and BJP leader Shivraj Singh Chouhan says, " Our govt will work, and the promises that are given to farmers will be fulfilled. Schemes like 'Ladli Behena Awas Yojana' will taken forward by the new govt. There will be some bigger… pic.twitter.com/QyCBCOongY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 3, 2024
वहां मौजूद महिला समर्थकों ने अपने भाई शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया। दर्शकों में बैठी कुछ महिलाएं ने कहा कि “भैया हमें अकेला छोड़कर कहीं मत जाओ।” जिसपर शिवराज सिंह ने जबाव दिया कि “मैं कहीं नहीं जाऊंगा। मैं यहीं जिऊंगा और यहीं मरूंगा।” चार बार एमपी के मुखिया पद पर रहे चुके सीएम शिवारज ने कहा कि हमारी सरकार किसानों को दिए वादे को पूरा करेगी। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि नए सरकार में भी महिला बहना आवास योजना जैसे कल्याणकारी योजनाएं चलती रहेगी।
भाजपा नेता शिवराज सिंह ने भोपाल स्थित एक सरकारी बंगले का नाम “मामा का घर” कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां के दरवाजे सभी के लिए हमेशा खुले हैं। उनका सरकारी आवास राज्य की राजधानी के पॉश 74 बंगले इलाके में लिंक रोड नंबर 1 पर स्थित है। जहां वह पिछले महीने शीर्ष पद छोड़ने के बाद सीएम का घर खाली करने के बाद चले गए थे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अपने गढ़ बुधनी से 1.04 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.