India News ( इंडिया न्यूज़ ), Siddiqui passed away: केरल, कोच्चि के अमृता अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म जगत से एक बड़ी खबर सामने आयी है फिल्म निर्देशक सिद्दीकी का कोच्चि के अमृता अस्पताल में लीवर की बीमारी से जुझ रहे निर्देशक सिद्दीकी का 63 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से रात 9.10 बजे उनका निधन हो गया।

कल शाम 6 बजे होगा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार

फिल्म निर्देशक बी उन्नीकृष्णन ने कहा कि, निर्देशक सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा और बाद में लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार कल शाम 6 बजे होगा।

डायरेक्टर के निधन पर जताया गया शोक

सिद्दीकी के निधन की खबर फैलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक को लेकर लोगों की लाइने लग गई है। दुलकर सलमान और एटली जैसे तमाम सेलेब्स ने डायरेक्टर के अचानक हुए निधन पर शोक जताया है।

ये भी पढ़े- Himachal Pradesh: हिमाचल में कुदरत के कहर के बाद राहत के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिले अनुराग ठाकुर, 2700 किलोमीटर की…