संबंधित खबरें
Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: जयपुर अग्निकांड में 2 और की मौत, 18 का इलाज जारी, 5 गंभीर रूप से घायल
Rajasthan Weather Update: ठंड का डबल अटैक, बारिश ने बढ़ाई चिंता, IMD ने कोहरे को लेकर किया अलर्ट
Malpura Crime News: पुलिस ने किया इस बड़े गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
Jaipur News: क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आमेर फोर्ट पहुंचे पर्यटक, लंबा जाम, ट्रैफिल पुलिस मौके पर मौजूद
Camel Development Mission: ऊंटपालकों के लिए खुशखबरी! ऊंटनी के प्रसव में इस योजना से मिलेंगे हजारों रुपये
Rajasthan Borewell Rescue: पिता की लापरवाही से बोरवेल में गिरी बेटी, 24 घंटे से जिदंगी की जंग लड़ रही मासूम
इंडिया न्यूज़ (कोलकाता, Snake found in mid-day meal at a school in Birbhum, rats and lizard in malda): पश्चिम बंगाल सरकार ने इसी महीने पांच जनवरी को स्कूल के मिड-डे मील में चिकेन और अंडे देने का फैसला दिया था। छात्रों को चिकन और अंडे तो नही मिले पर सांप, चूहे और छिपकली मिड-डे मील में मिलने की घटना लगातार जारी है।
West Bengal | Snake found in mid-day meal at a school in Birbhum
It happened in Mandalpur Primary School. All the students were taken to a hospital. I also went to the hospital & talked to the parents. Students are fine now: P Nayek, Chairman, Dist Primary School Council (11.01) pic.twitter.com/EXr3aB6x2F
— ANI (@ANI) January 12, 2023
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के स्कूल में छात्रों के मध्याह्न भोजन में सांप मिला जिससे छात्रों की तबीयत ख़राब हो गई। मध्याह्न भोजन के दाल में यह सांप देखा गया।
जिले के मयूरेश्वर II ब्लॉक के ढेका क्षेत्र में मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय के कई छात्रों को सरकार द्वारा प्रदान किए गए मध्याह्न भोजन खाने के बाद सोमवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छात्रों को तुरंत रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बाद में सभी को छुट्टी दे दी गई ,अधिकारियों ने कहा कि उस समय स्कूल में मौजूद कुल 53 छात्रों में से लगभग 20 ने मध्याह्न भोजन खाया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक निमाई चंद्र डे ने कहा ने घटना पर कहा कि, “बीमार पड़ने के बाद सभी बच्चों को तुरंत रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। दो महिलाएं खाना बना रही थीं। चमेली बागड़ी खाना परोस रही थीं। उन्होंने दाल परोसते समय एक सांप को देखा। सांप को देखने के बाद, सभी को खाना बंद करने के लिए कहा गया।”
खबर फैलते ही ग्रामीण स्कूल में एकत्र हो गए और प्रधानाध्यापक की कार में तोड़फोड़ की। मयूरेश्वर पुलिस थाने के कर्मियों ने कहा, “अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक का घेराव किया और उनके दोपहिया वाहन में तोड़फोड़ की।”
पुलिस ने कहा, “हम मौके पर पहुंचे और प्रधानाध्यापक को बचाया।” प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रलोय नाईक रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छात्रों के स्वास्थ्य की समीक्षा करने गए थे।
उन्होंने कहा, “यह मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय में हुआ था। लापरवाही हुई है और खाना परोसने और पकाने वाले रसोइयों को अधिक जागरूक और सतर्क होना चाहिए। सभी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। मैं भी अस्पताल गया और उनसे बात की।” माता-पिता। छात्र अब ठीक हैं।
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक स्कूल में मिड-डे मील में चूहे और छिपकली मिलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। लोगों ने बच्चों को ख़राब खाना देने का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि “विद्यालय में उपलब्ध कराए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता बहुत ही घटिया है। छात्र लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे हैं। आज हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा है।”
घटना पर मालदा के डीएम नितिन सिंघानिया ने कहा कि “मिड डे मील में मरी हुई छिपकली और चूहा मिलने का मामला हमारे संज्ञान में आया है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.