India News (इंडिया न्यूज),  Himachal Pradesh Snowfall: हिमालय की गोद में बसा प्रदेश हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों में गुरुवार को बर्फबारी देखने को मिली। बता दें कि गुरुवार को राज्य की राजधानी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके साथ ही निवासियों, पर्यटकों और किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई। शिमला गुरुवार को बर्फ की चादर देखने को मिली, जबकि कुफरी और फागु के बीच एक बड़ा इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढक गया।

बता दें कि लाहौल स्पीति मोटी बर्फ की चादर में ढक गया है, क्योंकि इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति में स्कूल और कॉलेज 3 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

बर्फबारी से सड़कें हुई प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 134 सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई है। ये सभी सड़के बंद है। इतना ही नहीं यहां पर 395 बिजली योजनाएं भी बाधित हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई है।

 

Also Read:-