ADVERTISEMENT
होम / Top News / Shin Chan : शिनचैन का दुख भरा गाना सुन सोशल मीडिया यूजर्स की छूटी हंसी

Shin Chan : शिनचैन का दुख भरा गाना सुन सोशल मीडिया यूजर्स की छूटी हंसी

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : May 11, 2023, 7:02 am IST
ADVERTISEMENT
Shin Chan : शिनचैन का दुख भरा गाना सुन सोशल मीडिया यूजर्स की छूटी हंसी

Shin Chan

India News (इंडिया न्यूज़),Shin Chan , दिल्ली: बचपन से ही टीवी पर जिस कार्टून को देख कर हंसते हुए हम बड़े हुए हैं। वो कार्टून यानी हम सब का फेवरेट शिनचैन इस समय दुखी है। दरअसल, अपनी शैतानियां और चुलबुली आवाज से बच्चों के साथ-साथ बड़ो का फेवरेट और अपनी हरकतों से सबकी नाक में दम करने वाला कार्टून शिनचैन इस समय दुखी होकर एक दुख भरा गाना गा कर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

बता दें, पर्दे पर शिन चेन का लंबे समय से आवाज देने वाली डबिंग आर्टिस्ट आकांक्षा शर्मा ने फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का एक गाना शिन चेन की आवाज में गाकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। और साथ में कैप्शन में लिखा है कि, क्या शिन चेन बिना दुखी हुए सेड सॉन्ग गा सकता है।

शिनचैन ने गाया ‘तू झूठी मैं मक्कार’ गाना

बता दें, सोशल मीडिया पर शिनचैन का दुख भरा गाना इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं। और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘आप दर्द में भी हंसाने में कामयाब रहीं।’ तो वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, ‘आपके बिना शेन चेन को सुनने में मजा नहीं आता आप वापस लौट आइए।’

Also Read: अशोका फोम फैक्टरी  बना आग का गोला, पांच घंटे बाद दमकल को मिला सिर्फ कंकाल

Tags:

Trending Videoviral news in hindiViral Video NewsZara Hatke

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT