प्रिया सहगल (Priya Sahgal) के साथ बातचित की शूरूआत करते हुए सोना ने कहा कि महिलाओं की हक की बात करना बेहद जरूरी है शायद यही वजह है कि हम इसकी बात आज कर रहे हैं। आगे बात करते हुए सोना ने कहा कि समाज में महिलाओं को एक केटेगरी में रख दिया गया है कि वो ऐसी ही होनी चाहिए जबकि पूरूषों के मामलों ये बहुत कम देखने को मिलता है। उनको किसी भी रूप में समाज स्वीकार कर लिया जाता है।
सोना महापात्रा समाज में चेंज को लेकर कहा कि यदि मैं अपने टाईम से लेकर तुलना करू तो मुझे एक ड्रास्टिक चेंज देखने को मिलता है। अब मैं जब उन कॅालेज में जाती हू तो देखती हूं वहां लड़कियां अपने मन की कपड़े पहनती हैं रात भर पार्टी कर सकती हैं जो हमारे समय पर नहीं था। इतना ही नहीं जब हमारा दूपटा थोड़ा सा इधर-उधर हो जाता था तो हमें गंदे – गंदे कमेंट सूनने को मिलते थे। वो अब नहीं होता खास करके मुंबई में तो नही होता है। मुझे मुंबई में सेफ फिल होता है।
आप महिलाओं के इमेज को लेकर बेहद केयरफुल रहती हैं अपने गानों के जरिए कुछ ऐसा नहीं दिखाती हैं इस सवाल पर सोना ने कहा कि “ऐसे गानों का नहीं बनान चाहिए जिसमें औरतों को किसी भी चिज के लिए उसके पूरूष पार्टनर पर डिपेंडेट रहना दिखाया जाता है… पॅापुलर कलचर हम पर तेजी से प्रभाव डालता है औऱ हमें पता भी नहीं चलता…….. बहुत सारे वीडियो में आप देखेंगे की लड़को का स्वेग दिखाया जाता है… साथ ही गाने के नैरेटिव को देखेंगे तो वो कुछ ऐसे होते हैं … मुझ पर दिल छिड़कती है……. शॉपिंग कराउगा , गुची दिलाउंगा मौल ले जाउंगा तुझे खाना खिलाउंगा बड़ी गाड़ी में बैठाउंगा….. बार बार ऐसे नैरेटीभ समाज पर औऱ महिलाओं पर बूरा प्रभाव डालती हैं।
महिलाओं के साथ होने वाल ज्यादतियों पर आवाज उठाने के लेकर सोना कहती हैं कि हमारे इंडस्ट्री में बहुत कम लोग आवाज उठाते हैं .. मैने जब एक बार आवाज उठाई तो मुझे एक शो के जज से तूरंत निकाल दिया गया जबकी जिसके बारे में बोला वो वहीं जज बने रहे.. लेकिन ऐसे आवाज उठाने से बहुत प्रभाव पड़ा है। अब बहुत सारे चेंज देखने को मिल रहे हैं। आज लोग महिलाओं से बात करने से पहले सोचते हैं और ये अपने आप में एक बहुत बड़ी जीत है।
ये भी पढ़ें – वी वीमेन वांट शो में पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, कहा- मुंबई महिलाओं के लिए भारत का सबसे सुरक्षति शहर
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंग महोत्सव में…
German Companies private detectives: किसी भी कंपनी में काम करने के अपने नियम और कानून…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जालौर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ…
Mahila Naga Sadhu Mahakumbh 2025: प्रयागराज का महाकुंभ मेला धार्मिक आस्था का एक अद्भुत संगम…
Russia Ukraine War : युद्ध में रूसी पक्ष की ओर से लड़ रहे एक भारतीय…