India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi Sinha OTT Debut, दिल्ली: आज की ओटीटी के दौर में एक के बाद एक बॉलीवुड के सितारे ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं और इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ चुका है। जो है सोनाक्षी सिन्हा का जी हां सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम के जरिए डेब्यू कर रही हैं। वह एक सीरीज के साथ दर्शकों के सामने आने वाली हैं। जिसका नाम दहाड़ हैं।
क्या है सोनाक्षी सिन्हा का किरदार
सोनाक्षी सिन्हा अपनी मोस्ट अवेटेड स्ट्रीमिंग क्राईम ड्रामा सीरीज दहाड़ में पुलिसवाले की भूमिका निभाने वाली है। वही इस सीरिज से उनका लुक गुरुवार को जारी किया गया था। इस शो के जरिए सोनाक्षी सिन्हा डिजिटल डेब्यू कर रही है। वहीं इस सीरीज को रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा बनाया गया है। इसके साथ ही बता दे की द बर्लिन इंटरनेशनल में फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर करने वाली पहली भारतीय सीरीज बनने के बाद दहाड़ का प्रीमियम 12 मई 2023 को प्राइम वीडियोस पर किया जाना है। वही यह सीरीज 8 पार्ट मे डिवाइडेड है। जो सब इंस्पेक्टर अंजली भाटी और एक छोटे शहर के पुलिस स्टेशन में सहयोगियों का अनुसरण करती हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत सार्वजनिक शौचालय में एक महिला की रहस्यमय तरीके से मृत पाई जाती है। सबसे पहले तो मृत्यु स्पष्ट रूप से आत्महत्या प्रतीत होती है लेकिन जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ता है। वैसे अंजलि को संदेह होने लगता है कि यह सीरियल किलर का काम है जो खुलेआम घूम रहा हैं।
ये भी पढ़े: सलमान की फिल्म का स्क्रीन रिपोर्ट कार्ड आया सामने, 5700 स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म