इंडिया न्यूज, Jaipur News। Rajasthan Politics: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद को लेकर कांग्रेस हाईकमान अशोक गहलोत से नाराज दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि आज गहलोत को दिल्ली जाना था लेकिन सोनिया गांधी ने उन्हें अभी तक मिलने का समय नहीं दिया है।
पहले खबर थी कि गहलोत दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। फिर अशोक गहलोत के करीबी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री शाम 5, साढ़े 5 बजे दिल्ली जाएंगे। वहीं अब सूचना मिल रही है कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से समय नहीं मिलने की वजह से प्रोग्राम रात 8 बजे तक टाल दिया गया है।
गहलोत के दिल्ली जाने की खबरों से अटकलें लगाईं जा रही थीं कि पार्टी नेतृत्व के साथ उनकी बात बन गई है। लेकिन जिस तरह गहलोत का दिल्ली जाना टल रहा है उसका साफ संकेत है कि गतिरोध अभी बरकरार है। उधर, जयपुर में खाचरियावास ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जो बातें कहीं उसके मुताबिक, गहलोत कैंप अब भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है और सचिन पायलट की ताजपोशी मंजूर नहीं है।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे। दिल्ली की यात्रा पहले से तय है। गहलोत जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं।
वह 5-साढ़े 5 बजे दिल्ली जाएंगे। वह 102 विधायकों की भावना संगठन और नेतृत्व को बताएंगे। वह 102 विधायकों के अभिभावक हैं।
विधायकों ने उनसे कहा था कि हमारी भावना, हमारा सम्मान, हमारी आवाज उठाना आपका काम है। यह काम वह करेंगे क्योंकि उन्होंने जुबान दी थी। राजस्थान के विधायकों की सारी बात वह केंद्रीय नेतृत्व से कहेंगे।
खाचरियावास ने यह तो बताया कि गहलोत दिल्ली जा रहे हैं लेकिन जब मुलाकात के समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की।
गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि इस पर उनकी सीएम से कोई बात नहीं हुई है। खाचरियावास ने कहा, नामांकन का जहां तक सवाल है, भरेंगे या नहीं भरेंगे, यह गहलोत जी को पता है या केंद्रीय नेतृत्व को पता है।
खाचरियावस समेत गहलोत कैंप के कई नेता लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि या तो राजस्थान में गहलोत को मुख्यमंत्री के पद पर बरकरार रखा जाए या फिर नए सीएम का चुनाव उन 102 विधायकों में से हो जो 2020 में सचिन पालयट की बगावत के समय सरकार के साथ डटे रहे। मंत्री शांति धारीवाल ने तो पायलट को गद्दार कहते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कार देना राजस्थान के विधायक बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रह चुके पायलट को गहलोत का उत्तराधिकारी बनाना चाहता है। लेकिन गहलोत खेमा इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ ने पत्नी के शेयर भी कर दिए थे अर्पिता के नाम, बहन को दिलाई थी सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव: अब दिग्विजय सिंह भी उतरे मैदान में, शुक्रवार को कर सकते हैं नामांकन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.