India News ( इंडिया न्यूज़ ) South Korea Flood News : दक्षिण कोरिया में भारी बारिश से भारी तबाही मची हुई है। इस बारिश ने अब तक 47 लोगों की जान ले ली है। अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें अधिकारियों के हवाले से बताया कि शनिवार को बचावकर्मियों को एक और व्यक्ति का शव मिला है, जो हाल की मूसलाधार बारिश में बह गया था।
बारिश के कारण देशभर में 10,570 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। इसके साथ ही, 628 सार्वजनिक इमारतें और 317 अन्य निजी इमारतें भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गईं है।भारी बारिश के कारण देशभर में 28,607 घरों को अंधेरे में रहना पड़ा रहा है क्योंकि यहां बिजली बाधित हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 7,540 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
बता दें 161 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में येचिओन में 60 साल के एक व्यक्ति का शव मिला। वहीं, भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन और बाढ़ के कारण अब तक तीन लोगों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि पिछले हफ्ते की शुरुआत से ही दक्षिण कोरिया में बारिश तबाही मचाए हुए है जिससे आम जन-जीवन अस्त व्यस्त है।ऐसे में लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से जल्दी राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
ये भी पढ़े- Russia News : रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बेलारूस के खिलाफ दी कड़ी चेतावनी, युद्ध की बढ़ी आशंका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.