इंडिया न्यूज, Bangalore News। Ambulance Accident : सोशल मीडिया पर तेज रफ्तार एंबुलेंस के पलटने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कर्नाटक के उडुप्पी जिले के टोल नाके का है। इस हादसे में 4 लोगों की जान भी चली गई है। यह हादसा बुधवार को उडुप्पी के बिंदूर इलाके में हुआ। इनमें एम्बुलेंस सवार मरीज, 2 मेडिकल स्टाफ और एक टोल कर्मचारी शामिल है। वहीं, ड्राइवर घायल है।
Speeding Ambulance crashes into the toll gate at Shiroor in Udupi district of Karnataka.
The ambulance was on its way to bring a patient from Honnavar to Kundapur, lost its control and collided with the toll booth. Three people have reportedly died in the accident. pic.twitter.com/hgVVjsG9EX
— Mangalore City (@MangaloreCity) July 20, 2022
मिली जानकारी अनुसार एम्बुलेंस एक मरीज को इलाज के लिए उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावरा ले जा रही थी। बिंदूर इलाके में स्थित नेशनल हाईवे के एक टोल नाके से ठीक पहले लेन में दो जगह स्टापर लगे हुए थे।
तेज रफ्तार एम्बुलेंस को आता देख टोल सुरक्षाकर्मी पहली लाइन में लगा स्टापर हटाने भागा। वो स्टापर हटा भी चुका था। ठीक इसके बाद एक और स्टापर सड़क पर रखा था, जिसे दूसरे सुरक्षाकर्मी ने भागकर हटाया।
लेकिन एम्बुलेंस के सामने अचानक एक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जैसे ही ड्राइवर ने बे्रक लगाए एम्बुलेंस सड़क पर पड़े बारिश के पानी में फिसल गई और 360 डिग्री तक घूमते हुए पलट गई।
https://twitter.com/ShivAroor/status/1549751125171089413?t=OXu6pBPhyCXzTfkrmnRqAA&s=19
एम्बुलेंस जैसे ही बेकाबू होकर घूमी उसका दरवाजा खुल गया और पीछे बैठे मरीज व मेडिकल स्टाफ हवा में तेजी से उछलकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद एम्बुलेंस टोल बूथ पर बने केबिन से टकराई। इस दौरान दूसरा स्टॉपर हटाने वाला कर्मचारी और टोल बूथ के अंदर मौजूद स्टाफ भी एम्बुलेंस की चपेट में आ गए।
ये भी पढ़े : DSP सुरेंद्र पर डंपर चढ़ाने वाला दूसरा आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पहाड़ी एरिया में छुपा था आरोपी
ये भी पढ़े : विवेक बंसल ने कहा-अजय माकन की टिप्पणी गलत, पार्टी फोरम में रखते बात, मैं गलती पर नहीं हूं
ये भी पढ़े : आगामी 24 घंटों के लिए हरियाणा के 17 जिलोें में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी यह सलाह…
ये भी पढ़े : केंद्रीय विभागों में 10 लाख पदों पर होगी भर्ती, पीएम मोदी भी दे चुके हैं रिक्तियों को भरने के निर्देश
ये भी पढ़े : 5 घंटे की मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टर ढेर, सिद्धू मूसेवाला की हत्या मेें शामिल बताए जा रहे हैं दोनों
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.