India News (इंडिया न्यूज),Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र की कार्रवाही का आज तीसरा दिन होगा। बीते दिन मंगलवार को नई संसद में मिली संविधान की कॅापी को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हैं। यह मेरे लिए चिंता का विषय है। हालांकि इस विषय पर आज लोकसभा में गर्मागर्मी देखने को मिल सकती है।
अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल
ANI के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, ”संविधान की जो नई प्रतियां आज (19 सितंबर) हमें दी गईं, जिसे हम हाथ में लेकर (नए संसद भवन) में प्रवेश कर गए, उसमें इसकी प्रस्तावना शामिल नहीं है” इसमें ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हैं। हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है। उनका इरादा है संदेहास्पद। यह बड़ी चतुराई से किया गया है। यह मेरे लिए चिंता का विषय है। मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला।
सत्ता पक्ष के सांसदों ने क्यों जताई आपत्ति
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि सत्तापक्ष की मंशा संदिग्ध है। मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन इसको लेकर सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई। फिर अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से कहा कि सत्ता पक्ष के सांसदों के विचार से ही पता चलता है उसका क्या व्यवहार होगा। आप देखिए इन लोगों को, जब आपकी बात का भी सम्मान नहीं करते हैं तो इस तरह का व्यवहार से सीधे तौर पर प्रधानमंत्री का अपमान होता है।
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…