होम / khalistan Dispute: कनाडा और भारत के बीच चल रहे खालिस्तान विवाद पर अमेरिका ने जताई चिंता, कहा – इस मामले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले

khalistan Dispute: कनाडा और भारत के बीच चल रहे खालिस्तान विवाद पर अमेरिका ने जताई चिंता, कहा – इस मामले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 20, 2023, 9:41 am IST

India News (इंडिया न्यूज),khalistan Dispute: कनाडा और भारत के बीच चल रहे खालिस्तान विवाद विवाद पर अब अमेरिका ने भी चिंता जताई हैं। जो बाइडेन के प्रशासन का कहाना है कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराने की बात से वो चिंतित है। ऐसे में अमेरिका ने भारत से इस मामले की जांच में कनाडा को सहयोग करने की बात कही है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता की और से कहा गया कि हम प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को लेकर चिंतित हैं। हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले। हम भारत से इस जांच में सहयोग करने का आग्रह करते हैं।

निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार-PM ट्रूडो

बता दें कि कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार यानी 18 सितंबर को सिधे -सिधे भारत पर आरोप लगाते हुए ये कहा था कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार है। इतना ही नहीं कनाडा सरकार ने भारत की संलिप्तता की जांच के मद्देनजर कनाडा में भारत के शीर्ष राजनयिक  निष्कासित कर दिया। ऐसे में भारत सरकार ने कनाडाई पीएम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए आरोप को झूठा बताया। इसके बाद भारत ने भी नई दिल्ली में कनाडा के राजनयिक कैमरून मैके को  5 दिनों के अंदर अपने देश वापस लौट जानें की बात कही । विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में किसी भी तरह की हिंसा में भारत सरकार पर शामिल होने का आरोप लगाना हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित है। हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख और सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून 2023 को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसपर 10 लाख रुपये का नकद इनाम था। भारत में निज्जर पर कई संगीन आरोप लगे थे और उन्हें आतंकवादी घोसीत कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें –

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Aamir Khan: ‘रेडियो सीन के दौरान वास्तव में बिना कपड़ो के था’, आमिर खान ने फिल्म पीके की शूटिंग को लेकर किया खुलासा -India News
Diljit Dosanjh: कनाडा में बजा पंजाबी गानों का डंका, दिलजीत दोसांझ ने वैंकूवर स्टेडियम में इतिहास रचा- Indianews
Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
ADVERTISEMENT