संबंधित खबरें
MP Weather Update: 25 दिसंबर से बढ़ेगा ठंड का कहर, IMD ने बारिश, कोहरे और शीतलहर को लेकर जारी किया अलर्ट
MP Crime News: 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर किसान से मांगे 10 हजार रुपये, जालसाज की चलाकी उसी पर पड़ी भारी
सोशल मीडिया पर भूलकर भी ना करे ये काम! दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, 55 लोग गिरफ्तार, जानें वजह
up crime news: नशे में धूत पति, रोज करता था गंदा काम … पत्नी ने तीन बच्चों के साथ मिलकर उठा लिया बड़ा कदम
Landslide in Pithoragarh: अचानक से सड़क पर टूटकर गिरा पहाड़, दर्जनों वाहन फंसे, खौफनाक वीडियो आया सामने
Delhi Crime News: दिल्ली में 3 लड़कों ने कैब ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे होश
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’. फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ और गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकनी। इस पर शुरू हुआ विवाद हर दिन नया रूप लेता जा रहा है। नेताओं में ऐसी जुबानी जंग हो रही है कि अब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को राक्षस प्रवृत्ति का इंसान बता दिया है। इससे पहले भूपेश बघेल ने इस विवाद में कहा था कि ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग धारण कर निकलते हैं, वे बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है।
ज्ञात हो, बीजेपी नेताओं के साथ-साथ तमाम हिंदूवादी संगठनों शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रहे हैं। इनका तर्क है कि यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकनी पहनने और गाने के बोल ‘बेशर्म रंग’ होने पर कहा जा रहा है कि भगवा रंग को अपमानित किया जा रहा है।
#WATCH हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी रहे हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के दौर के राक्षस प्रवृति के महानुभाव हैं: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, अंबाला https://t.co/LftPxiJDBv pic.twitter.com/rOQtAapRo8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2022
जानकारी दें, इस बारे में जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उनका कहना था, ‘भगवा पहनना और उसे धारण करना दो अलग बाते हैं। जब साधु-संत अपने घर परिवार और समाज को त्याग देते हैं तब वे भगवा या गेरुआ रंग को धारण करते हैं। अब ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग धारण करके निकलते हैं तो वे बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है? ये लोग तो वसूली करने के लिए भगवा पहन रहे हैं।’
अब भूपेश बघेल के बयान पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा है, ‘अगर हम हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति का अध्ययन करें तो हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी रहे हैं। ये जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं, ये आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं। जिनको भगवा में इतना दोष नजर आता है। दिन चढ़ता है तो भगवा होता है और रात होती है तो भगवा होता है। हमारे तिरंगे में सबसे ऊपर भगवा है। इनको उसमें दोष नजर आ रहा है तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.