ADVERTISEMENT
होम / Top News / Murder of Subhash Munda:सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद, शहर में शुरु किया गया चेकिंग अभियान

Murder of Subhash Munda:सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद, शहर में शुरु किया गया चेकिंग अभियान

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 27, 2023, 2:18 am IST
ADVERTISEMENT
Murder of Subhash Munda:सीपीआई नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद, शहर में शुरु किया गया चेकिंग अभियान

India News (इंडिया न्यूज़), Murder of Subhash Munda: रांची के दलादाली इलाके में स्थानीय सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार चार हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ आठ गोलियां चलाईं। जिसके बाद मौके पर ही उनकी म पुलिस मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

किशोर कौशल ने कहा, “हम जल्द ही केस सुलझा लेंगे”

बता दें कि, सुभाष को गोली क्यों मारी गई इस बात का कोई स्पष्ट कारण अभी तक नहीं मिल पाया है। अपराधी ने घटना को इतनी आसानी से अंजाम दिया और मौका पाकर फरार भी हो गया। इस मामले को लेकर रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि, विशेष जांच दल का गठन किया गया है और हम सभी कोणों और सभी स्तरों पर मामले की जांच कर रहे हैं। हम जल्द ही केस सुलझा लेंगे।

अपराधियों ने क्यों मारी गोली?

जब अपराधियों ने सुभाष मुंडा पर गोली चलाई तो उस दलादली चौक के पास सुभाष मुंडा के कार्यालय में दो अन्य लोग भी बैठे थे। जिसमे दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि माकपा नेता की हत्या करने पहुंचे चारो अपराधियों के हाथ में पिस्टल था और वह बिना कुछ बातचीत किये सुभाष मुंडा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस मामले को बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी है। पूरे शहर में चेकिंग अभियान भी लगा दिया गया है और सीसीटीवी के फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है।

कौंन थे सुभाष मुंडा?

जानकारी के लिए बता दें कि, सुभाष मुंडा सीपीआइ के नेता व हटिया व मांडर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके थे। वही पिछले विधानसभा चुनाव में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, गंगोत्री कुजूर के बाद वह तीसरे नंबर पर थे और वह वर्तमान में वह मांडर विधानसभा क्षेत्र में अपना बर्चस्व बनाने में जुटे थे।

ये भी पढ़े- No Confidence Motion: ओम बिड़ला ने दी अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी, जानिए क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव?

Tags:

Jharkhand Crimejharkhand latest newsJharkhand newsranchi crimeranchi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT