India News (इंडिया न्यूज़),Maratha Reservation:मराठा आरक्षण विरोध के दौरान हुई हिंसा को लेकर एनसीपी के मुखिया शरद पवार की बेटी नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने महाराष्ट्र में हो रहे हिंसा को महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय की विफलता बताया। उन्होंने आगे भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजी करती है।

हिंसा के लिए ये जिम्मेदार

बता दें, सुप्रिया सुले ने हिंसा को लेकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय जिम्मेदार हैं। राज्य में जिस तरह से चीजें हुईं, उसमें पूरी तरह से गृह मंत्रालय और खुद गृह मंत्री की विफलता झलक रही थी। उन्होंने आगे भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार बहुत जुमलेबाजी करती है। इसे उदाहरण तौर पर मराठा समुदाय, धनगर समुदाय, लिंगायत समुदाय और मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देने के लिए बीजेपी के फर्जी दावों में देखा जा सकता है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें, बीते दिन सितंबर में महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण की मांग उठाए जाने पर एक विरोध प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। जालना में पुलिस के इस कदम के बाद महाराष्ट्र सरकार को बड़ी चिंता हुई। फिर लाठीचार्ज के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस को माफी मांगनी पड़ी थी।

सुप्रीम कोर्ट से उन्हें काफी उम्मीदें

हालांकि, सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में विधायक अयोग्यता के मामले पर एएनआई से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पीकर के व्यवहार पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें स्पीकर से कोई उम्मीद नहीं है लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। सुप्रिया सुले कहा कि यह देश संविधान और कानूनों से चलता है और अगर स्पीकर इस मामले को संविधान के नजरिए से देखें तो हमें न्याय मिलकर रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-