ADVERTISEMENT
होम / Top News / श्री लंका के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे सूर्यकुमार यादव, इस बल्लेबाज की जगह मिलेगा मौका

श्री लंका के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे सूर्यकुमार यादव, इस बल्लेबाज की जगह मिलेगा मौका

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 12, 2023, 10:01 pm IST
ADVERTISEMENT
श्री लंका के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे सूर्यकुमार यादव, इस बल्लेबाज की जगह मिलेगा मौका

Photo Credit: Social Media

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर पिछले दिनों में काफी बातें की जा चुकी है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक बनाने के बाद भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनको वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया। पहले दो मैच होने के बाद अब तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है। इस बात की भनक लगने के बाद हर किसी के मन में सवाल एक ही उठेगा कि आखिर किसकी जगह पर टीम में सूर्य को एंट्री मिलेगी? इस रिपोर्ट में हम बातएंगे किस बल्लेबाज की जगह पर खेलते नजर आएंगे सूर्य कुमार यादव।

ज्ञात हो, पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद से सूर्यकुमार यादव ने ऐसी बल्लेबाजी की है जिसके बाद उनको बाहर बिठाना मुश्किल भरा फैसला होता है। कोच द्रविड और खुद कप्तान रोहित ने भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले यही बात कही थी। धमाकेदार फॉर्म में चल रहे सूर्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना कौन चाहेगा लेकिन बल्लेबाजी क्रम में उनकी जगह बन नहीं रही थी। हालाँकि पहले दो मैच के बाद हालात बदल चुके हैं और तीसरे मुकाबले में सूर्या को मौका मिलना तय है।

सूर्या आएंगे टीम में अंदर तो कौन होगा बाहर

जानकारी दें, वनडे टीम में सूर्या की जगह मिडिल ऑर्डर में बनती है और इस वक्त यह जगह श्रेयस अय्यर ने अपने नाम कर रखी है। हालाँकि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले धमाल बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में गिरावट आई है। गुवाहाटी में 28 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कोलकाता वनडे में भी इतने ही रनों की पारी खेली। खराब पारी के साथ ही तीसरा वनडे डेड रबर होगा क्योंकि सीरीज में भारत के पास 2-0 की अजेय बढ़त होगी। ऐसे में सूर्या को मौका मिलना 100 %तय समझिए।

 

Tags:

BCCIind vs slind vs sri lankaSurya Kumar Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT