संबंधित खबरें
Himachal BPL Rules: सरकार ने बदली 'गरीबी' की परिभाषा, जानें अब कौन कहलाएगा गरीब? BPL के नए नियम जारी
नए साल पर घूमने जानें से पहले पढ़े UP-NCR की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये हैं रूटों का प्लान
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
इंडिया न्यूज, Noida News। Shrikant Tyagi Case : मंगलवार को गाली कांड के आरोपी श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद एक प्रेस वार्ता में नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी गाड़ी पर जो विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगा था, वो स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसे दिया था।
वहीं पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की 5 गाड़ियों को सीज भी कर दिया है। जिनमें से एक पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ मिला था। वहीं एक अन्य गाड़ी की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक लोगो लगा हुआ भी मिला था।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि त्यागी ने स्विकार किया कि उसने आक्रोश में ऐसा किया। महिला के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं था। श्रीकांत ने अपनी गलती मानी है। उसे नोएडा पुलिस का खौफ था, जिसकी वजह से वो भाग रहा था।
पुलिस ने बताया कि नकुल त्यागी और संजय और ड्राइवर राहुल उसके मुख्य मददगार थे। आरोपी भागकर पहले दिल्ली के एयरपोर्ट जा रहा था, लेकिन वीडियो वायरल था तो पकड़े जाने के डर से वहां नहीं जा सका।
इसके बाद वह फिर मेरठ पहुंचा और कुछ वक्त रुका, जहां उसने फोन आदि बदले। फिर शनिवार को हरिद्वार से ऋषिकेश गया और रविवार को वापस यूपी आया। फिर रविवार शाम के बाद फिर सारे डिवाइस बदले और फिर मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत में रहा।
इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी ने सिर्फ खुद को छिपाया, बल्कि बार-बार जगह बदली, जिससे 3 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा। पुलिस इसके पीछे लगी थी। हर वाहन और इसके डिवाइस को लगातार ट्रैक किया जा रहा था। इसके पास जो वाहन मिले हैं, उन सभी का नंबर 0001 है। नंबर खरीदने के लिए इसने 1 लाख रुपये कीमत दी है।
आलोक सिंह ने बताया कि जो राजकीय चिन्ह कार पर मिला है, वो इसने खुद बनवाया था। उसके पीछे इसका मकसद था दूसरो के सामने रसूख दिखाकर भय का वातावरण कायम करना। अब तक इससे पांच गाड़िया मिली हैं। 2 फॉर्च्यूनर, 2 सफारी और 1 होंडा सिटी। इसको गनर गाजियाबाद से मिले थे, जिसकी तफ्तीश चल रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज ने एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में त्यागी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से की गई अभद्रता को लेकर इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि कोई भी त्यागी समाज का व्यक्ति श्रीकांत त्यागी के इस निंदनीय कार्य में उसके साथ नहीं है, श्रीकांत ने जो किया है, पुलिस उसमें कानूनी दायरे में रहकर कार्रवाई करे लेकिन श्रीकांत के परिवार पर किसी तरह की कोई कार्रवाई ना हो।
बता दें कि 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। महिला ने सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, इससे भड़के त्यागी ने महिला से गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की तक कर दी थी। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया।
वहीं फिर नोएडा अथॉरिटी ने सोसाइटी में त्यागी के ग्रांउड फ्लोर पर बने फ्लैट के बाहर बनाए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं। आखिरकार उसे आज मेरठ से उसके तीन साथियों संग गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें : महागठबंधन के पाले में फिर नीतीश, कहा-एनडीए से नाता तोड़ने का फैसला पार्टी का
ये भी पढ़ें : JDU और BJP का गठबंधन टूटा, नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने का दावा
ये भी पढ़ें : रक्षा बंधन पर बहनों को गिफ्ट करें ये शानदार गैजेट्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.