दिल्ली में छेड़छाड़ की घटनाएं तो जैसे आम बात सी हो गई है लेकिन अगर ये घटना दिल्ली की ही महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ हो जाए तो सोचिए दिल्ली की सड़के आम महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित हैं। बता दें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, खबर है कि मालीवाल को एक कार ड्राइवर ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है। ये बात हम नहीं बल्कि खुद स्वाति मालीवाल की ओर से कही गई है।
दरअसल हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उनके मुताबिक कार में बैठे आरोपी ने उनके साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनके गाड़ी से घसीटा भी गया। उनकी ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि देर रात वो दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थीं। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की और जब उन्होंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर उन्हें घसीटा गया। इस पूरी घटना के बाद सवाल ये खड़ा होता है कि यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं हैं तो बाकि लड़कियों के लिए बाहर निकलना कितना मुश्किल होग।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात स्वाती AIIMS के गेट नंबर 2 के करीब थीं। इस दौरान एक कार ड्राइवर ने उन्हें अपनी कार में बैठने को कहा। स्वाती ने जब कार चालक को उसकी इस बदतमीजी के लिए पलटकर डांटा तो उसने बिना किसी देरी के कार का शीशा ऊपर कर लिया। इस दौरान स्वाती का हाथ कार में फंस गया और चालक उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटता हुआ चलने लगा। पुलिस का कहना है कि रात 3 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टॉप के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के चालक ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें घासीटा, लेकिन वो बचने में कामयाब रहीं।
पुलिस का कहना है कि पेट्रोलिंग वाहन को रात 3 बजे एम्स गेट नंबर 2 के सामने फुटपाथ पर एक महिला दिखी। उसके बाद महिला से बातचीत करने पर ये पता चला कि उसे कार से घसीटा गया है। महिला ने बताया कि नशे की हालत में एक बलेनो कार चालक ने उनके साथ बदतमीजी की। आगे महिला ने कहा कि चालक ने पहले उसने गंदे तरीके से कार में बैठने के लिए कहा। महिला के द्वारा मना करने पर वह चला गया और सर्विस लेन से यू-टर्न लेकर वापस आ गया। हद तब हो गई जब चालक ने एक बार फिर महिला को कार में बैठने के लिए कहा। उसके बाद महिला ने उसे फटकार लगाई। वह ड्राइवर साइड की खिड़की के पास पहुंची तो कार चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा चढ़ा लिया। महिला का हाथ कार में फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती हुई चली गई।
बता दें, उसके बाद रात 3 बजकर 12 मिनट पर पुलिस ने बलेनो कार को लेकर सभी लोगों को मैसेज भेजा। जिसके बाद उस चालक को गाड़ी सहित रात 3 बजकर 34 मिनट पकड़ लिया गया। वहीं आरोपी की पहचान हरीश चंद्र के रूप में हुई है, आरोपी संगम विहार का रहने वाला है। बड़ी बात ये है कि पुलिस को बाद में इस बात का पता चला कि जिस महिला के साथ घटना घटी है वो कोई और नहीं बल्कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं। जब ये घटना हुआ तब स्वाती की टीम ने उसका एक वीडियो भी बनाया जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें – ‘पेशाब कांड’ के आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया का बड़ा एक्शन, 4 महीने के लिए किया बैन
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से…
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…