ADVERTISEMENT
होम / Top News / टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 2000 रुपये के नोटबंदी फैसले पर RBI का किया स्वागत

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 2000 रुपये के नोटबंदी फैसले पर RBI का किया स्वागत

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : May 20, 2023, 4:40 am IST
ADVERTISEMENT
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 2000 रुपये के नोटबंदी फैसले पर RBI का किया स्वागत

Chandrababu Raidu

India News (इंडिया न्यूज़) RBI : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के गुलाबी नोट पर बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई जल्द ही पूरे देश में आम लोगों के बीच चल रहे 2000 रुपए के गुलाबी नोटों को वापस ले लेगा। इसके पीछ कई कारण सामने आ रहे हैं कि आखिर आरबीआई ये गुलाबी नोट क्यों बंद करने जा रहा है. हाल की घटनाओं पर नजर डालें तो लोग अब कालाधन रखने के लिए दो हजार रुपए के नोटों का प्रयोग करने लगे थे। साथ ही यह भी जानकारी मीली कि 2018-19 से ही आरबीआई ने दो हजार के नोटों को छापना बंद कर दिया था।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू ने 2000 रुपए के नोट बंद करने के आरबीआई के फैसले का स्वागत किया है।

30 सितंबर तक कर सकेंगे लेन-देन

आरबीआई ने साफ कहा है कि, आप अपने 2000 के नोट को लेकर नोटबंदी ना समझे साफ साफ शब्दों में आप अभी इस 2000 रुपए के नोट को बाजार में चला सकते हैं। इससे सामान खरीद सकते हैं, किसी के साथ 2000 रुपये का लेनदेन भी कर सकते हैं।

2 हजार का नोट बंद हुए नोट का करेगा भरपाई 

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे और इसकी जगह पर रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए। रिजर्व बैंक का मानना है कि 2000 रुपये का नोट उन नोटों की वैल्यू का भरपाई पूरी कर देगा जो नोट बंद हो गये थे।

ये भी पढ़े- BGMI की भारत में फिर से होगी वापसी, पिछले साल लगा था इस पर आरोप

Tags:

2000 rs ban2000 rs news2000 rs note2000 rs note ban2000 rs note in india2000 rs note india2000 rs note news2000 rs note rbi2000 rs notesbannednews on rs 2000 noteRBIrbi newsrbi on 2000 rs noters 2000 currency note

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT