Gurugram Crime: गुरुग्राम में घरेलू सहायिका को निर्वस्त्र कर पीटा, कुत्ते से कटवाया

India News ( इंडिया न्यूज़ ),Gurugram Crime: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके में एक परिवार के सदस्यों द्वारा 13 वर्षीय घरेलू सहायिका को कथित तौर पर पीटने, कुत्ते से कटवाने और उसके कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बंधक बनाकर प्रताड़ित किया

पुलिस के मुताबिक, शिकायत पीड़िता की मां ने दर्ज कराई है। दर्ज मामले के मुताबिक जिस परिवार में बच्ची काम करती थी वहां की महिला अक्सर बच्ची को लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटती थी। वहीं महिला के दो बेटों ने लड़की को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और उसे गलत तरीके से प्रताड़ित किया। आरोपी परिवार ने घरेलू सहायिका को बंधक बना लिया था। पीड़िता को उसकी मां ने शनिवार को मुक्त कराया।

पुलिस ने दर्ज कि मुकदमा

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को 48 घंटे में केवल एक बार खाना दिया गया और उसके मुंह पर टेप लगा दिया गया ताकि वह शोर न मचा सके। सेक्टर 51 महिला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लड़की के नियोक्ताओं ने उसके हाथों पर तेजाब डाला और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

इसके मदद से लड़की को काम पर रखवाया

लड़की की मां ने बताया कि 27 जून को उन्होंने अपनी बेटी को पास के इलाके में गाड़ियां साफ करने वाले एक व्यक्ति की मदद से सेक्टर 57 निवासी शशि शर्मा के घर पर काम पर लगाया था। इस बात पर सहमति हुई कि लड़की उनके साथ रहेगी और 9,000 रुपये मासिक वेतन देगी, लेकिन यह राशि लड़की की मां को केवल दो महीने के लिए दी गई।

इन धाराओं के तहत हुई मुकदमा

पीड़िता की मां ने कहा, ”मैं कई बार अपनी बेटी से मिलने गई, लेकिन न तो उससे मिलने दिया गया और न ही फोन पर बात करने दी गई।” पुलिस ने कहा कि आरोपी परिवार के तीन सदस्यों पर बच्चों के खिलाफ यौन अपराध का आरोप लगाया गया है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें –

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

19 minutes ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

45 minutes ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

60 minutes ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

1 hour ago