India News ( इंडिया न्यूज़ ),Gurugram Crime: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके में एक परिवार के सदस्यों द्वारा 13 वर्षीय घरेलू सहायिका को कथित तौर पर पीटने, कुत्ते से कटवाने और उसके कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत पीड़िता की मां ने दर्ज कराई है। दर्ज मामले के मुताबिक जिस परिवार में बच्ची काम करती थी वहां की महिला अक्सर बच्ची को लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटती थी। वहीं महिला के दो बेटों ने लड़की को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और उसे गलत तरीके से प्रताड़ित किया। आरोपी परिवार ने घरेलू सहायिका को बंधक बना लिया था। पीड़िता को उसकी मां ने शनिवार को मुक्त कराया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को 48 घंटे में केवल एक बार खाना दिया गया और उसके मुंह पर टेप लगा दिया गया ताकि वह शोर न मचा सके। सेक्टर 51 महिला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लड़की के नियोक्ताओं ने उसके हाथों पर तेजाब डाला और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
लड़की की मां ने बताया कि 27 जून को उन्होंने अपनी बेटी को पास के इलाके में गाड़ियां साफ करने वाले एक व्यक्ति की मदद से सेक्टर 57 निवासी शशि शर्मा के घर पर काम पर लगाया था। इस बात पर सहमति हुई कि लड़की उनके साथ रहेगी और 9,000 रुपये मासिक वेतन देगी, लेकिन यह राशि लड़की की मां को केवल दो महीने के लिए दी गई।
पीड़िता की मां ने कहा, ”मैं कई बार अपनी बेटी से मिलने गई, लेकिन न तो उससे मिलने दिया गया और न ही फोन पर बात करने दी गई।” पुलिस ने कहा कि आरोपी परिवार के तीन सदस्यों पर बच्चों के खिलाफ यौन अपराध का आरोप लगाया गया है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें –
India News (इंडिया न्यूज), Noida Traffic Advisory: अगर आप नौकरी के सिलसिले में नोएडा से…
Mahakumbh Snan mantra: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज़),Harsha Richhariya News: प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेले की रौनक…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi-Jaipur Highway: अगर आप दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सफर करते हैं, तो…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड…