ADVERTISEMENT
होम / Top News / 'लैंड फॉर जॉब' मामले में तेजस्वी से CBI और मीसा भारती से ED द्वारा चल रही है पूछताछ

'लैंड फॉर जॉब' मामले में तेजस्वी से CBI और मीसा भारती से ED द्वारा चल रही है पूछताछ

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : March 25, 2023, 4:46 pm IST
ADVERTISEMENT
'लैंड फॉर जॉब' मामले में तेजस्वी से CBI और मीसा भारती से ED द्वारा चल रही है पूछताछ

tejashwi-yadav-misa-bharti-raksha-bandhan

इंडिया न्यूज़ : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में सीबीआई के समक्ष पेश हुए हैं। बता दें, इससे पहले सीबीआई ने उन्हें तीन बार समन भेजा था, लेकिन पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वो पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती को भी ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

पूछताछ पर तेजस्वी का बयान : ‘हम लड़ेंगे और जीतेंगे’

बात दें, सीबीआई दफ्तर पहुंचकर तेजस्वी ने कहा कि जांच एजेंसियों को शुरू से सहयोग किया है। अभी देश के मौजूदा माहौल को आप समझ ही रहे हैं, झुकना आसान है, लेकिन लड़ना बेहद मुश्किल है। पूछताछ से पहले तेजस्वी ने कहा ‘हमने लड़ने का फैसला किया है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

जब का ये मामला तब बेहद कम थी उनकी उम्र

वहीं तेजस्वी ने इस मामले को विच-हंट करार दिया है और कहा कि जब नौकरियों के लिए जमीन के कथित अपराध की बात की जा रही है, तब उनकी उम्र बहुत कम थी। बता दें, इससे पहले भी वे चुनावी रैलियों में कहते आ रहें है की जब का ये मामला था तब वो नाबालिग थे। वो आज की भांति हमेशा से इस मामले को विच-हंट करार देते आए हैं।

Tags:

CBIEDMisa BhartiTejashwi Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT