India News (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: कुछ दिनों में Telangana Election 2023 होना है। जिसके लिए आज (2 नवंबर) बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस बार बीजेपी की ओर से चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोक दी गई है।
- 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
- उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी
जी किशन रेड्डी को नहीं मिला टिकट
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में बीजेपी की तेलंगाना यूनिट के प्रमुख जी किशन रेड्डी का नाम नहीं है। बता दें कि अन्य दो चुनावी राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सांसदो को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था। जिससे यह उम्मीद लगाया जा रहा था कि जी किशन रेड्डी को भी बीजेपी मैदान में उतार दिया जा सकता है। लेकिन तीसरी लिस्ट में इनका नाम ना होने पर यह साफ हो गया कि इस बार बीजेपी उन्हें टिकट देने के मूड में नही है।
अबतक इतने उम्मीदवारों को मिली टिकट
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की सीट अंबरपेट से बीजेपी विधायक कृष्णा यादव को मादान में उतारा गया है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉ के लक्ष्मण की जगह पी राजू को मैदान में उतारा गया है। बता दें इस बार बीजेपी ने जी किशन रेड्डी की पत्नी को भी टिकट नहीं दिया है। बता दें कि जारी की गई पहली लिस्ट में 52 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। जिसे 22 अक्टूबर को जारी किया गया था। वहीं दूसरी लिस्ट 27 अक्टूबर को जारी की गई। जिसमें केवल एक उम्मीदवार को टिकट मिला। वहीं ये लिस्ट बीजेपी की तीसरी लिस्ट है।
Also Read:
- Israel Hamas War: युद्ध के चलते इजरायल को लगा झटका, इस देश ने तोड़े राजनायिक संंबंध
- India-Bangladesh Relations: PM मोदी ने की बांग्लादेश के इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन, क्या मजबूत हुए संबंध?