India News (इंडिया न्यूज़),Telangana Assembly Polls: तेलंगाना में आगामी विधान सभा चुनाव 30 नवंबर 2023 से होने है। राज्य में 119 सदस्यों वाली सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में तेलंगाना के कद्दावर नेता में से एक कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी का नाम भी शामिल है। बता दें, कांग्रेस ने रेड्डी को मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के खिलाफ मैदान में उतारा है। हालांकि, रेड्डी और राव दोनों ही दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि सांसद रेवंत रेड्डी कामारेड्डी विधानसभा सीट से सीएम चंद्रशेखर राव को चुनौती देते नजर आएंगे और साथ ही वो कोडंगल सीट से भी अपना बाजी आजमा रहे हैं। हालांकि, इस सीट पर रेवंत रेड्डी साल 2018 में भी चुनाव लड़ चुके हैं जहां वो पिछली बार हार गए थे। लेकिन इसके बाद रेड्डी लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। दुसरी तरफ केसीआर की दूसरी सीट गजवेल से चुनावी दावेदारी ठोक रहे हैं।
बता दें कि सीएम चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनके विपक्ष में पूर्व सहयोगी एटला राजेंदर मुख्य दावेदारी ठोक रहे हैं। दरअसल, राजेंदर मंत्री पद से हटाए जाने के बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए थे, जहां राजेंदर भी दो विधानसभा सीटों से अपनी किस्मत का बाजी आजमा रहे हैं। राजेंदर की दुसरी सीट हुजूराबाद है। इस सीट से राजेंदर बीआरएस और बीजेपी की टिकट पर पहले भी चुनाव जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः- PM Modi CG Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, सूरजपुर में रैली को करेंगे संबोधित
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची में रेड्डी के नामांकन के अलावा, दो और उम्मीदवारों को हटाकर बदलाव किया जिनके नाम पहले ही घोषित कर दिए गए थे। कांग्रेस सचिव और पूर्व मंत्री जी चिन्नारेड्डी की जगह वानापर्थी निर्वाचन क्षेत्र से तुदी मेघा रेड्डी को लाया गया और बोथ सीट से वेन्नला अशोक की जगह एडी गजेंदर को टिकट दिया गया।
बता दें कि तीसरी सूची में कांग्रेस ने रेड्डी सहित 14 अन्य उम्मीदवारों के नाम भी बताए हैं, जबकि पांच सीटों के लिए नाम अभी लंबित हैं। संभव है कि कांग्रेस इनमें से कुछ सीटें सीपीआई को दे दे। वहीं, प्रक्रिया में विलंब होने से सीपीआई (एम) पहले ही गठबंधन से हट चुकी है।
दरअसल, कांग्रेस ने इस बार अपने तीनों वर्तमान सांसदों को नामांकित किया है, जिनमें रेड्डी, एन उत्तम कुमार रेड्डी और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी शामिल हैं। इसके अलावा, पार्टी अपने पांच वर्तमान विधायकों को भी मैदान में उतार रही है। हालांकि, कई कांग्रेस विधायक पहले ही बीजेपी और बीआरएस में शामिल हो गए थे।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…