संबंधित खबरें
Rajasthan News: मंदिर से 5 लाख और गहने लेकर भाग कुत्ता, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई
Rajasthan Weather Update: ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, लग भी जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rajasthan School Winter Holidays: बढ़ती ठंड ने बढ़ाई चिंता, स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Jaipur News: PM मोदी की योजना से महिलाएं लिख रही सफलता की कहानी, इस मेले में दिखी इसकी झलक
Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची बोरवेल गिरी, मौके पर पहुंचा प्रशासन
Sawai Madhopur News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई बुरी खबर, इन हालातों में मिला युवा बाघ टी 2309 का शव
India News,(इंडिया न्यूज), Telangana Politics: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी लगातार सीएम केसीआर पर हमलावर है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तेलंगाना के लोगों को लूटने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा “केसीआर और उनका परिवार कालेश्वरम परियोजना को अपने व्यक्तिगत एटीएम के रूप में उपयोग कर रहे हैं।
तेलंगाना के अंबतपल्ली गांव के महिला सदासु में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आप जानते हैं कि तेलंगाना में चुनाव है और मुकाबला दोराला तेलंगाना और जनता के बीच है। इस जगह पर तेलंगाना का सबसे बड़ा प्रतीक दोराला है, मैं इसे अपनी आंखों से देखना चाहता था। यहां तेलंगाना के लोगों से 1 लाख करोड़ रुपए चुराए गए। यहां किसी को इसका फायदा नहीं हुआ। कालेश्वरम BRS का एटीएम है लेकिन आप इसे बदलकर ‘कालेश्वरम केसीआर का एटीएम लिखें, यह उनके परिवार का एटीएम है।”
#WATCH तेलंगाना चुनाव: अंबतपल्ली गांव के महिला सदासु में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आप जानते हैं कि तेलंगाना में चुनाव है और मुकाबला दोराला तेलंगाना और जनता के बीच है। इस जगह पर तेलंगाना का सबसे बड़ा प्रतीक दोराला है, मैं इसे अपनी आंखों से देखना चाहता था। यहां तेलंगाना… pic.twitter.com/kop8vrB9Tf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
राहुल गांधी ने मेद्दीगड्डा बैराज का दौरा किया, जो कालेश्वरम परियोजना का एक हिस्सा है, जहां कथित तौर पर बैराज के कुछ खंभे डूब रहे हैं।तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भट्टी विक्रमार्क और अन्य कांग्रेस नेता भी मेद्दीगड्डा बैराज की यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे। राहुल गांधी के दौरे के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेद्दीगड्डा बैराज के पास विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा, “मैंने मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया, जो तेलंगाना में भ्रष्टाचार से ग्रस्त कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना का एक हिस्सा है। घटिया निर्माण के कारण कई खंभों में दरारें आ गई हैं, जिससे संकेत मिलता है कि खंभे डूब रहे हैं।”
Kaleshwaram Project = KCR Family ATM
I visited the Medigadda barrage, which is a part of the corruption-ridden Kaleshwaram Lift Irrigation Scheme in Telangana.
Cracks have developed in multiple pillars because of shoddy construction with reports indicating that the pillars are… pic.twitter.com/BWe8Td9mCq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 2, 2023
कांग्रेस बीआरएम और केसीआर पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी का दावा है कि केसीआर और उनके परिवार ने कालेश्वरम परियोजना का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए किया है। उन्हें इस परियोजना से एक लाख करोड़ का फायदा हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को उठाते हुए बीते दिनों एक अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस की ओर से एक नकली एटीएम मशीन बनाई गई और उसे कालेश्वरम एटीएम का नाम दिया गया। एटीएम से एक लाख करोड़ के नकली नोट निकाले गए। नोट पर कालेश्वरम की फोटो बनी हुई थी। इसके साथ प्रदर्शनकर्ताओं ने कालेश्वरम भ्रष्टाचार राव के नारे भी लगाए। दरअसल कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना सरकार और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बीएचईएल के साथ मिलकर तैयार की गई है।
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी, BRS और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47।4 प्रतिशत था। कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। उसका वोट शेयर 28।7 फीसदी था। इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान 17 नवंबर और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.