India News (इंडिया न्यूज़), Telangana Governor Resign: लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद पुरे देश में चुनाव आयोग के द्वारा बजाया जा चुका है। आगामी लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होगी। वहीं चुनाव के रिजल्ट की घोषणा 4 जून को की जाएगी। इस बीच तेलंगाना की राज्यपाल टी सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। पहले वो भाजपा तमिलनाडु की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। तेलंगाना के अलावा उनके पास पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी है. माना जा रहा है कि टी सुंदरराजन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर दक्षिण चेन्नई सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। बता दें कि, तेलंगाना के राज्यपाल पद के लिए टी सुंदरराजन को सितंबर 2019 में नियुक्त किया गया था। जिसके बाद उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया गया।
लोकसभा चुनाव में ठोकेंगी ताल
दरअसल, तेलंगाना की राज्यपाल टी सुंदरराजन ने सोमवार (18 मार्च) की सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजा है। वहीं राष्ट्रपति के द्वारा अभी भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, टी सुंदरराजन लोकसभा चुनाव से पहले फिर से बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। कयास लगाया जा रहा है कि तमिलनाडु की तीन लोकसभा सीटों में से किसी एक पर भाजपा उन्हें चुनाव लड़ा सकती है। इन सीटों में थूथुकुडी सीट भी शामिल है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में डीएमके नेता कनिमोझी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- Jairam Ramesh: पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर भड़के जयराम रमेश, कहा-जलसंकट से जूझ रहा कर्नाटक
कैसा रहा है राजनीतिक सफर?
बता दें कि भाजपा की तरफ से कनिमोझी के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 में लड़ चुकी हैं। उससे पहले उन्होंने भाजपा के ही टिकट पर चेन्नई नॉर्थ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। परंतु उस चुनाव में भी टी सुंदरराजन को हार का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि, तेलंगाना की राज्यपाल टी सुंदरराजन ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मद्रास मेडिकल कॉलेज से छात्र नेता के तौर पर की थी. वहीं पेशे से वो एक डॉक्टर हैं और तमिलनाडु के नडार समुदाय से आती हैं।
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में आज UP BJP कोर ग्रुप की बैठक, 25 सीटों पर हो सकता है बड़ा ऐलान