We Women Want In Delhi: आज यानी कि 3 अप्रैल को We Women Want का कार्यक्रम आईटीवी नेटवर्क द्वारा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महिलाओं के हक से जुड़े बुनियादी सवालों के जवाब के लिए कार्यक्रम चलाया जाता है। साथ ही महिलाओं को सम्मानित भी किया जाता है जो पूरे दुनिया के लिए एक उदाहरण के रूप में सामने आई है। ऐसे में आईटीवी नेटवर्क की चेयर पर्सन ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने इस संदर्भ में कुछ कहा…
अध्यक्ष द्वारा We Women Want पर कही गई है बात…
ऐश्वर्या ने अपनी बात इवेंट में मौजूद सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए की…
- आज की महिला आगे आकर काम कर रही है, चाहे वह घर हो, कार्यालय हो, खेल हो या फिर बिजनेस हर जगह महिला अपना नाम आगे कर रही हैं।
- यह आज का भारत है जो अपनी आधी पॉपुलेशन के बनाए नियमों पर चलता हैं।
- We Women Want एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हर महिला अपने जीवन में रोज की होने वाली परेशानियों के बारे में बात कर सकती है, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों ना नजर आए।
- हमें कैसी कम्युनिटी का गठन करना चाहते हैं, जहां सभी ताकतवर महिलाएं एक-दूसरे का सपोर्ट करें।
- We Women Want एक ऐसा ओपन फॉर्म सभी महिलाओं को देता है, जहां वह बचपन से लेकर शादीशुदा शोषण की बातों को उठा सकती है, यहां तक की मेंटल हेल्थ जिसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता, इनफर्टिलिटी, कैंसर, वायलेंस के प्रति आवाज उठाना, सोसायटी द्वारा बनाए गए स्टीरियोटाइप्स पर बात कर सकती हैं।
- हम लोग बहुत आगे आ चुके हैं और यह सफर हमारे लिए बहुत मुश्किल थी, लेकिन हमें हर समय सभी से कुछ ना कुछ सीखने को मिला।
- हम इस देख के सभी आदमियों को भी शुक्रिया करना चाहते हैं, जो हमारे साथ इस अभियान में जोड़ें, उन सभी मर्दों का शुक्रिया करना चाहते है, जो अपनी मां, बहनों, पत्नी के पीछे ना खड़े होकर उनके साथ खड़े रहे और उन्हें हमेशा बड़ा सोचने और करने की ताकत दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.