India News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली, CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 55वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला गया। जिसमें चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन पर ही सिमट कर रह गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इस मुकाबले को जीत लिया।

डेवोन कॉनवे ने 10 रन बनाया

चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन आधी टीम सस्ते में ही आउट हो गई। वही काफी धमाकेदार फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे ने 10 रन बनाया। शिवम दुबे भी 25 रन से ज्यादा नहीं बना पाए।

दिल्ली का प्रदर्शन

दीपक चाहर की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने वॉर्नर को पहले ओवर के दूसरी गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया । वहीं साल्ट 11 गेंद पर 17 रन बनाकर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। वहीं रिले रूसो 24 गेंद पर 25 आउट हो गए। मनीष पांडे ने 29 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 : डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, आर रोसौव, फिल सॉल्ट (विकेट किपर), ए पटेल, अक्षर पटेल, अमन खान, के यादव, कुलदीप यादव, के अहमद, ईशांत शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, तुषार देश पांडे।

ये भी पढ़े-  चेन्नई ने दिल्ली को दिया 168 रन का लक्ष्य, मिचेल मार्श ने झटके 3 विकेट