संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 के अवॉर्ड्स के ऐलान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर को लेकर ऐलान किया गया, जिसमें भारतीय टीम का वर्चस्व देखने को मिला। भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात ये हैं कि इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या हैं। खास बात ये है कि इस टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में थमाई गई है। बता दें इस टीम में भारत के 3, पाकिस्तान के 2, इंग्लैंड के 2, न्यूजीलैंड-जिम्बाब्वे-श्रीलंका-आयरलैंड का एक-एक खिलाड़ी हैं। इस बात मे कोई दो राय नहीं है कि आईसीसी के इन अवॉर्ड्स में भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला है।
The ICC Men's T20I Team of the Year 2022 is here 👀
Is your favourite player in the XI? #ICCAwards
— ICC (@ICC) January 23, 2023
1. जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर) (इंग्लैंड)
2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
3. विराट कोहली (भारत)
4. सूर्यकुमार यादव (भारत)
5. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
6. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
7. हार्दिक पंड्या (भारत)
8. सैम करेन (इंग्लैंड)
9. वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका)
10. हारिस रऊफ (पाकिस्तान)
11. जोश लिटिल (आयरलैंड)
क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की जानकारी होगी की जिन तीन खिलोडियों को आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है उसमें सूर्यकुमार यादव का नाम ऐसे ही शामिल नहीं है बल्कि सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टीम इंडिया ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी-20 मैच में कुल 1164 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी निकले थे। वहीं विराट कोहली ने भी एशिया कप में शतक जड़ा था, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को टी-20 क्रिकेट की सबसे ऐतिहासिक पारी माना गया।
बता दें पुरूष के अलावा भारतीय महिला टीम ने भी कमाल किया है या फिर ये कह सकते हैं कि महिला टीम पिरूष टीम से थोड़ी आगे दिख रही है। बता दें जहां आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द ईयर 2022 में केवल 3 भारतीय खिलाड़ियों का नाम है तो वहीं आईसीसी की वुमेंस टीम ऑफ द ईयर में कुल 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, इनमें स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और ऋचा घोष को आईसीसी ने अपनी टीम में जगह दी है।
🇮🇳 x 4
🇦🇺 x 3
🇳🇿 🇵🇰 🏴 🇱🇰 x 1Unveiling the ICC Women's T20I Team of the Year 2022 🤩 #ICCAwards
— ICC (@ICC) January 23, 2023
1. स्मृति मंधाना (भारत)
2. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
3. सोफी डिवाइन (कप्तान, न्यूजीलैंड)
4. ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
5. ताहिला मेक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
6. निदा डार (पाकिस्तान)
7. दीप्ति शर्मा (भारत)
8. ऋचा घोष (विकेटकीपर, भारत)
9. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
10. इनोका राणावीरा (श्रीलंका)
11. रेणुका सिंह (भारत)
ये भी पढ़ें – दुनिया के सबसे तेज धावक ‘उसैन बोल्ट’ के साथ बड़ा फ्रॉड, उड़ी जीवन भर की कमाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.