होम / The Kerala Story Controversy: "फिल्म किसी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ है"

The Kerala Story Controversy: "फिल्म किसी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ है"

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : May 11, 2023, 6:29 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Himanta Biswa Sarma On The Kerala Story Controversy: द केरला स्टोरी (The Kerala Story ) देशभर में 5 मई को रिलीज कर दिया गया था। बता दें ये फिल्म रिलीज होने से पहले से ही विवादों में बनी हुई है। ऐसे में रिलीज के बाद इस फिल्म को किसी राज्य में बैन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसे कुछ राज्यों में टेक्स फ्री किया जा रहा है। ऐसे में कई बड़े नेताऔं का बयान भी सामने आया है। बता दें इस फिल्म को लेेकर अब असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का बयान भी सामने आया है सीएम का कहना है कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा। यह फिल्म किसी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ है।

यह फिल्म ISIS के ख़िलाफ़

विभिन्न राज्यों में ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा “इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा। यह फिल्म किसी समुदाय के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ है। जिन्होंने भी इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया उनको लगता है कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ है। ऐसा नहीं है। बल्कि यह फिल्म ISIS के ख़िलाफ़ है।”

आतंकवादी संगठनों द्वारा मासूम महिलाओं का इस्तेमाल

CM ने आगे कहा “‘द केरल स्टोरी’ और सोशल मीडिया पर चल रहे असल इंटरव्यू देखने के बाद साबित होता है कि केरल अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आतंकवादी संगठनों द्वारा मासूम महिलाओं का इस्तेमाल किए जाने पर केरल की जनता को अपनी आवाज़ उठानी चाहिए। असम में ऐसे मामले नहीं हैं लेकिन महिलाओं के धर्म परिवर्तन की घटनाएं जरूर सामने आई हैं।”

क्या है पूरा  मामला 

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का मुस्लिम समुदाय के द्वारा विरोध किया जा रहा है साथ ही साथ राजनीति में भी फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि फिल्म में केरल की 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में प्रदर्शित की गई इस कहानी को फर्जी बताते हुए समाज का एक तबका इसका विरोध कर रहा है। फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं। लेकिन ISIS की आतंकी बन गई। कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने को कहा था। केरल हाईकोर्ट ने भी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें – The Kerala Story :”पश्चिम बंगाल में फिल्म का बैन होना बहुत बड़ा अन्याय, बलात्कार और हत्या पर ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलती” अनुराग ठाकुर

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT