India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story In JNU, दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में सैकड़ों छात्रों की मौजूदगी में ‘द केरल स्टोरी’ का विवेकानंद विचार मंच, जेएनयू द्वारा सफलता पूर्वक प्रीमियर आयोजन सफल हुआ। फिल्म की स्क्रीनिंग जेएनयू के कंवेंशन सेंटर, सभागार संख्या 1 में की गई थी। फिल्म के दौरान वहां मौजूद छात्रों का उत्साह देखने लायक था। फिल्म में कई दृश्य ऐसे थे, जिसने दर्शकों को झकझोर दिया ।

  • बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र
  • 4 बजे से दिखाई गई फिल्म
  • कलाकारों ने रखी अपनी बात

स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा जेएनयू में मौजूद रही। स्क्रीनिंग के बाद मौके पर मौजूद छात्रों ने अपने मन में आए सवाल मुख्य अतिथियों से पूछें।

संख्या कई ज्यादा

फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उन्हें कैसी परिस्थितियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनके हिसाब से फिल्म में 32000 लड़कियों के लापता होने की कहानी दिखाई गई है लेकिन असल में ये मामले 50000 से भी ऊपर हैं।

बहुत कुछ सहना पड़ा

वहीं फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने बताया की उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की फिल्म बनाने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ा। उनके हिसाब से शुरुआत में जो लोग इस फिल्म से अपने आप को दूर करते थे वो अभी स्वयं को इस फिल्म का अंग बनाने की कोशिश में लगे हैं। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने जैसे ही माइक अपने हाथ में लिया, वैसे ही जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगने लगे। उन्होंने बताया की फ़िल्म के किरदार को उन्होंने न केवल निभाया बल्कि जिया भी।

यह भी पढ़े-