संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
New Year Celebration in Nainital and Shimla: नए साल से पहले पहाड़ी इलाकों में भीड़ बढ़ गई है। लोग नए साल 2023 का स्वागत करने के लिए पहाड़ी इलाकों में बड़ी संख्या में पहुंच रहें हैं। बता दें कि उत्तराखंड के मसूरी से लेकर नैनीताल और हिमाचल के शिमला से लेकर कुल्लू-मनाली तक पर्यटकों से फुल हो गए हैं। भीड़ बढ़ने की वजह से इन इलाकों में लोगों को ट्रैफिक की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। हिमाचल के मनाली से कुछ फोटो वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें कारों की लंबी लाइन देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहाड़ी इलाकों में पहुंचने से भले ही ट्रैफिक बढ़ गया हो, लेकिन दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। जिस पर एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ बढ़ गई थी, जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। नए साल पर अच्छा कारोबार होता था, लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है।”
पर्यटकों का रुझान मनाली की तरफ ज्यादा है और बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहें हैं। पर्यटन विकास निगम मैनेजर बी. एस. ओक्टा ने कहा कि होटल भी पिछले 4 से 5 दिन से भरे हुए हैं। जहां तक 31 दिसंबर का सवाल है, तो क्लब हाउस आदि जगहों पर लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस बार पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है।
Himachal Pradesh | Massive traffic jam in Manali as people throng to hilly areas to celebrate #NewYear2023 pic.twitter.com/D9J3mPo0f7
— ANI (@ANI) December 31, 2022
नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी आए, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला। लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आ रहें हैं। मनाली घूमने आए एक पर्यटक ने कहा कि हम सुबह से यहां पर हैं और यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए। यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहें हैं। हम अपील करेंगे की इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे।
वहीं, उत्तराखंड के इलाकों में भी लोग बड़ी संख्या में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहें हैं। ऐसे में पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं। पुलिस ने पर्यटकों को खास तौर पर कहा है कि जिनकी पहले से होटल की बुकिंग हो वही मसूरी, नैनीताल जाएं।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमने देहरादून, मसूरी, नैनीताल, हलद्वानी, रामनगर और ऋषिकेश को लेकर खास तैयारी कर ली है। हमने दो-तीन गुणा अधिक ड्यूटी लगाई है। हमारे सारे अधिकारी सड़कों पर हैं। अगर पर्यटक मसूरी, नैनीताल जा रहें हैं तो वो तभी जाएं अगर उन्होंने पहले से होटल की बुकिंग की हो।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.