इंडिया न्यूज़:(Man created bizarre bugkisser device) चूम कर प्यार जताना लोगों का पुराना तरीका है। चाहे वह किसी मां बाप का अपने बेटे से हो या फिर किसी प्रेमी का प्रेमिका से हो हर कोई चूम कर प्यार जताता है। कभी-कभी लोग अपने पालतू कुत्तों या फिर कोई अन्य जानवरों को चूमते है़ै। क्या आपने कीड़ों-मकोड़ों को भी किसी इंसान के द्वारा चूमते हुए देखा है। नही देखा होगा लेकिन ऐसा एक इंसान है, जो कीड़ों-मकोड़ों को चूमने के लिए एक तरीके को विकसित किया है। तो आइए जानते हैं इस शख्स को और इसके द्बारा बनाये गये तरीके के बारे में ।

  • कीड़ों-मकोड़ों को चुमने के लिए बनाया ‘बगकिस’
  • क्या कहते हैं जस्टिन?

कीड़ों-मकोड़ों को चुमने के लिए बनाया ‘बगकिस’

दरअसल 34 साल के इस शख्स का नाम जस्टिन है और इस शख्स ने एक चुनने वाली डिवाइस बनाई है। जिसका नाम उसने बगकिस भी रखा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो इसे सही तरह से इस्तेमाल करने का तरीका भी बताता है। बगकिस को इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका पीछे के सिलिकॉन बाइट पीस को मुंह से पकड़ा जाए और फिर छोटे लिप्स को कीड़े की तरफ करके किस किया जाए।

क्या कहते हैं जस्टिन?

इस डिवाइस से जस्टिन चींटी से लेकर तितली और सांप तक को भी किस किया है। जस्टिन के मुताबिक किसी ने सोशल मीडिया पर कीड़ों को किस करने की इच्छा जताई थी, लेकिन अपने बडे़ होठों की मजबूरी बयां की थी जिसकी वजह से उन्होंने ने उसके इस समाधान को विकसित किया ।

ये भी पढ़े- दुकानदार से हो गयी बड़ी गलती, नमक लेने आए शख्स को थमा दिया ब्लीचिंग पाउडर, जाने फिर क्या हुआ