India news (इंडिया न्यूज़), dry skin remedy: गर्मियां आते ही स्किन प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। जिसका कारण है बदलता मौसम और इसकी वजह से स्किन में अलग-अलग बदलाव देखने को मिलता है। जैसे कि स्किन में खुलजली होना,रैशेश होना, पिंपल्स होना और फिर इसी वजह से त्वचा ड्राई भी होने लगती है। अगर आपकी स्किन में भी ऐसे कुछ नए बदलाव देखने को मिले तो जल्द ही आपको ये घरेलू उपाय कर लेना चाहिए। इससे आपकी स्किन में निखार आ जाएगा और साथ ही साथ स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर हो जायेगी।
दही को त्वचा पर क्लींज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और ये फिर आपकी त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है। धूप में स्किन के झुलस जाने से आपको सनबर्न जैसी समस्यायाएं हो जाती है। तो इस वक्त आपके स्किन के लिए दही का इस्तेमाल बहुत फ़ायदेमंद होता है। क्योंकि इससे त्वचा की खुजली और जलन शांत हो जाती है।
शहद को सीधे त्वचा के सूखे क्षेत्रों पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। शहद में प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज़ करने में मदद कर सकते हैं।
त्वचा के शुष्क क्षेत्रों पर जैतून का तेल लगाएं और कुछ मिनट के लिए धीरे-धीरे मालिश करें। जैतून के तेल में एंटीऑक्सिडेंट और हेल्दी फैटी एसिड होते हैं, जो त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने और पोषण देने में मदद कर सकते हैं।
रात में सोने से पहले आपने चहरे पर नारियाल का तेल जरूर लगाए। इसको लगाने से हमारे स्किन के जो प्रोर्स होते है, वो उससे भरने में मदद करता है और इसके अलावा त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता हैं। क्योंकि नारियल के तेल को स्किन के लिए काफ़ी ठंडा माना गया है।
इसको त्वचा पर लगाने से पिंपल दूर होते है। इसका उपयोग 15-20 मिनट के लिए हर रोज करें। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो रूखी, पिंपल और चिड़चिड़ी त्वचा को शांत करने में मदद करती हैं। इसका उपयोग दिन में दो बार करे।
ये भी पढ़ें- लंबी झपकी के क्या होते है नुकसान, जानें क्या पड़ता है स्वास्थ्य पर प्रभाव
‘मेरे घर में मेरी पत्नी और...’, Abhishek Bachchan ने आराध्या के लिए Aishwarya Rai को…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri Yatra: मध्य प्रदेश में चल रही बाबा बागेश्वर की…
Doctor Accused of Rape: नॉर्वे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu Statement: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा…
Hot Water Tank: देश में सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है। सुबह-शाम ठंड पड़…
India News (इंडिया न्यूज),DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना…