India News (इंडिया न्यूज़), Nawazuddin Siddiqui New Film, दिल्ली: अपनी पर्सनल बवाल के बीच नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की आने वाली फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है इसके अंदर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भूमि नजर आने वाली है और उनका नाम अफवाह है
देखे अफवाह का ट्रेलर
अफवाह फिल्म को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही सुमीत व्यास, शारिब हाशमी, सुमित कौल, टीजे भानु, रॉकी रैना और ईशा चोपड़ा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि विक्की यानि की सुमीत का रोल प्ले कर रहे हैं। जो एक पॉलीटिशियन है। वही भूमि उनकी मंगेतर निवी की भूमिका निभा रही हैं। जो फिल्म में उन्हें छोड़कर भाग जाती है। जिसके बाद वह रहब यानि की नवाजुद्दीन से मिलती है और रहब के साथ भागने की अफवाह जंगल की आग की तरह फैल जाती है। जिससे एक आफवा तीन लोगों की जिंदगी बदल देता हैं।
क्या है फिल्म अफवाह की कहानी
अफवाह की कहानी की बात करें तो “कभी-कभी, राक्षस आपका पीछा कर रहा है यह एक अफवाह है। राहाब – एक शीर्ष विज्ञापन पेशेवर और निवी – एक राजनीतिक उत्तराधिकारी, छिपाने के लिए कोई जगह नहीं पाते हैं क्योंकि वे सोशल मीडिया मशीनरी द्वारा बनाई गई एक भयानक अफवाह में फंस जाते हैं। देखें कि कैसे एक ‘अफवा’ उनके जीवन की दिशा बदल देता है और उसे उल्टा कर देता है।”
क्या है अफवाह की रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही नवाजुद्दीन की कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से इस फिल्म पर सभी की नजर बनी हुई है कि वह फिल्म के अंदर क्या कमाल करके दिखाते हैं।
ये भी पढ़े: अजय और काजोल की बेटी निसा आज मना रही है अपना 20वां जन्मदिन, मां बाप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी बधाई